POCO M7 Plus 5G: 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला सस्ता फोन लॉन्च, जाने शानदार फीचर्स और कीमत

Redmi की जानी मानी कंपनी Poco ने भी कम बजट मे अपना सस्ता और धमाकेदार स्मार्टफोन POCO M7 Plus 5G को लॉन्च कर दिया है जो की इंडियन फोन मार्केट मे अपनी सेगमेंट मे राज करने वाला है ऐसा इसलिए इस फोन मे आपको Premium smartphone वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे वो भी कम कीमत मे वैसे तो ये फोन आज 13 August को लॉन्च हुआ है

POCO M7 Plus 5G की sale 19 August को 12 बजे शुरू हो जाएगी चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर्स वो भी इतनी कम कीमत मे।

Rede More:- सस्ते दामों मे लॉन्च किया Oppo ने अपना 5g स्मार्टफोन जिसमे 6000 mah बैटरी, 120 hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे

डिजाइन और Colour

POCO M7 Plus 5G के डिजाइन की बात करे तो कंपनी ने इस फोन को Matt Finish के साथ त्यार किया है जो की देखने मे एक दम Next lavel लगता है इस smartphone को कंपनी ने 3 मस्त Colours मे लॉन्च किया है Aqua Blue, Carbon Black, and Chrome Silver. जो की देखने मे सभी कलर मस्त है काफी Cool लगते है

POCO M7 Plus 5G की शानदार Display

POCO M7 Plus 5G Display की बात करे तो इस फोन मे Poco ने  6.9-inch Full HD+ LCD दी है जो  144Hz refresh rate के साथ आती है इतना ही नहीं इसमे आपको 850 nits peak brightness देखने को मिलेगी जिससे इस फोन को धूप मे यूज करने मे भी कोई परेशानी नहीं होगी

144 Refresh Rate होने की वजह से इस फोन की डिस्प्ले मक्खन की तरह चलती है इससे इस फोन मे Gamer को Game खेलने मे भी मझा आएगा एक खास बात इस फोन मे जितनी बड़ी डिस्प्ले है उतनी दी इस सेगमेंट मे किसी मे भी देखने को नहीं मिलेगी

पावरफुल Processor और परफॉरमेंस

POCO M7 Plus 5G Processor की बात करे तो कंपनी ने इस फोन मे Snapdragon 6s Gen 3 दे रखा है जिससे इस फोन मे Multimedia चलाने मे कोई दिक्कत नहीं होगी इतना ही नहीं यह फोन Game नॉर्मल Setting पर स्मूद और Lag free खिला सकता है Powerful प्रोसेसर होने की वजह से ये फोन Overall जबरदस्त performance देता है

POCO M7 Plus 5G Camera Setup

अगर एक नजर इसके कैमरा की और मारे तो कंपनी ने इस फोन मे 50MP Rear Camera और Front मे 8Mp का कैमरा दिया है जो की लो लाइटिंग मे भी clear photos क्लिक करता है इतना ही नहीं

POCO M7 Plus 5G मे आपको Camera Ai फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जैसे Ai Eraser इसकी मदद से आप फोटो मे से कुछ भी गायब कर सकते है और दूसरा फीचर्स इसमे Ai Sky Replecment का आता है जिससे आप किसी भी फोटो का बादल Change कर सकते है

POCO M7 Plus 5G Operating System

इस फोन के Operating सिस्टम कि बात करे तो इसमे आपको Android 15 का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो की HyperOS 2.0 के साथ आता है इतना ही नहीं इस फोन मे आपको 4 साल का Security Update देखने को मिलेगा और 4 साल का Genration Android update देखने को मिलेगा

Powerful बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर

POCO M7 Plus 5G मे आपको 7000 mah की Silicon बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसे एक बार चार्ज कर के बार बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा और साथ मे कंपनी ने इसके साथ 33 w का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा जो इस बड़ी बैटरी को कुछ ही मिनट मे बड़िया चार्ज कर देगा

कीमत और स्टोरेज

इस फोन मे आपको 4 से 8 Gb Ram देखने को मिलेगा और 128 Gb का स्टोरेज देखने को मिलेगा जो की 2 TB तक बढ़ सकता है

  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹13,999
  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹14,999

Rede More:- Realme P4 Pro 5G: Dual Chipset, 7000mAh Battery और Cinematic Video वाला Monster Phone!

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment