Tecno Pova 7 Pro 5G लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले, 90 FPS गेमिंग और 6000mAh बैटरी के साथ आया ये धांसू फोन!

Tecno भी एक के बाद एक अपने फीचर्स से भरपूर और किफायदी फोन बाजार मे लॉन्च कीये जा रही है इंडियन मार्केट मे खलबली करने Tecno ने अपना Tecno Pova 7 Pro 5G को मार्केट मे उतार दिया है जिसमे आपको Powerful गेमिंग प्रोसेसर, 16 Gb रेम तक देखने को मिलेगी इतना ही नहीं इस फोन को बेहद खास बनाने मे इसका Wireless charger और Back Led डिजाइन का खास योगदान है

तो चलिए दोस्तों जानते है Tecno Pova 7 Pro 5G के अनोखे फीचर्स और कीमत

Read More:- Tecno Spark Go 5G लॉन्च: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स सिर्फ ₹9,999 में

डिजाइन और कुछ खास फीचर्स

Tecno ने इस फोन को प्रीमियम तरह से डिजाइन किया है कंपनी ने इस फोन को नथिंग फोन की तरह पीछे से डिजाइन किया है जिसमे आपको पीछे चमकती हुई Back Led लाइट देखने को मिलेगी जो की एक कूल वाली vibe देती है।

इस फोन मे आपको कुछ ऐसे यूनीक फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस सेगमेंट के अन्य फोन से इसे अलग बनाते है

  • IP64 Reating
  • Gorilla Glass 7i
  • Dolby Atmos Sound System
  • 4500 Nits peak Brightness
  • 144 hz Refresh Rate
  • 90 Fps Gaming In Pubg
  • 64MP Sony Sensor
  • 30w Wireless Charger and Wireless Charger
  • In Display Fingerprint Sensor
  • No Network Communication

सुपर फास्ट डिस्प्ले

Tecno Pova 7 Pro 5G Display

Tecno Pova 7 Pro 5G की डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन मे आपको 6.78 inch, 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 144 hz Refresh Rate और 4500 nits peak Brightness के साथ आती है जो धूप मे देखने मे भी बड़िया चमकती है इतना ही नहीं इसमे आपको Gorilla Glass 7i protection भी देखने को मिलेगी

144 hz Refresh Rate होने की वजह से ये फोन फास्ट और स्मूद तो चलता ही है बल्कि Pubg जैसे गेम को भी फास्ट और 90 Fps पर चला सकता है सो बात की एक बात इस सेगमेंट मे ये डिस्प्ले एक नंबर है

गेमिंग प्रोसेसर बेजोड़ परफॉरमेंस

Tecno ने इस फोन मे MediaTek Dimensity 7300 Ultimate दे रखा है जो की एक गेमिंग प्रोसेसर होने वाला है जो 11 Layar हाइपर कूलिंग के साथ आता है जिससे ये हाई परफॉरमेंस और गेमिंग करते समय गर्म भी ना हो ये प्रोसेसर सच मे एक हाई लेवल है

शानदार कैमरा सेटअप

Tecno Pova 7 Pro 5G Camera

इस फोन मे Tecno ने Rear मे 64MP Sony Sensor + 8MP और फ्रन्ट मे 13MP शानदार कैमरा सेटअप दे रखा है जो की जबरदस्त फोटो क्लिक करता है इतना ही नहीं इसम आपको 4K 30 fps video recording का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर

Tecno Pova 7 Pro 5G मे आपको 6000 mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसको आप एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से यूज और लम्बे समय तक गेमिंग कर पाएंगे इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसके साथ 30w का Wireless Charger दिया है इतना ही नहीं इसमे आपको Reverse Wireless भी देखने को मिलेगा जो की इस सेगमेंट के किसी फोन मे नहीं आता।

Tecno Pova 7 Pro 5G Charging

ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फोन को कंपनी ने Android 15 के साथ HiOS 15. पर लॉन्च किया है जो की इसका Operating system कूल है जिसे चलाने मे आपको पूरा मझा आएगा बोर नहीं होंगे।

कितनी कीमत मे क्या मिलेगा

इस फोन मे आपको 3 मस्त कलर देखने को मिलेंगे Dynamic Grey, Geek Black, and Neon Cyan जो की देखने मे काफी कूल लगते है साथ ही इस फोन मे आपको 8GB of LPDDR5 + 8GB of virtual RAM के साथ 128GB or 256GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा। इस फोन की कीमत की बात करे तो,

  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹18,999
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹19,999

Disclaimer:- इस फोन को अगर आप खरीदने का सोच रहे है तो खरीदने से पहले एक बार इसकी Official साइट पर इसकी कीमत चेक कर ले जो की समय के अनुसार बदलती रहती है

Also Read:-

Infinix Hot 60i 5G: कम कीमत में धांसू फीचर्स! 120Hz डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

Lava ने लॉन्च किया अपना Amoled Display,50MP Sony कैमरा वाला Smartphone 

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment