Infinix Hot 60 Pro: बजट में जबरदस्त AMOLED डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस

Infinix एक के बाद एक फीचर्स से भरपूर किफायदी स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे लॉन्च किए जा रहा है कंपनी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 60 Pro लॉन्च किया है, जो स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है। खास बात ये है कि यह फोन बजट सेगमेंट में उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कम कीमत में एक पावरफुल स्मार्टफोन चाहते हैं। और इस फोन की चौंकाने वाली बात ये है की ये फोन सेगमेंट का सबसे पतला फोन है

तो चलिए दोस्तों, देखते हैं Infinix Hot 60 Pro में क्या-क्या खास है और कंपनी ने इस फोन को कितनी कीमत मे लॉन्च किया है

Read More:- Motorola G96 5G: दमदार फीचर्स और किफायती कीमत में लॉन्च

Infinix Hot 60 Pro का डिजाइन

Infinix Hot 60 Pro का डिज़ाइन बिल्कुल स्लिम और प्रीमियम है। इसके बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दिया गया है, जो इसे एक हाई-एंड फोन जैसा लुक देता है। यह फोन 6.6 mm Thickness और 170 g वजन के साथ आता है यानि ये फोन अपने सेगमेंट का सबसे पतला और हल्का फोन है इतना ही नहीं इस फोन की बैक पैनल को Leather से डिजाइन किया गया है

Infinix Hot 60 Pro Colour

इस फोन के रंगों की बात करे तो इसमे आपको 4 कूल कलर देखने को मिलेंगे

  • Racing Black
  • Horizon Gold
  • Mecha Orange
  • Starlit Blue

शानदार डिस्प्ले

इसमें आपको मिलता है 6.78-इंच का FHD+ AMOLED 1.5K resolution वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यानी चाहे गेमिंग हो या सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, स्क्रीन का एक्सपीरियंस एकदम स्मूद रहेगा। साथ ही इसकी 1000 निट्स ब्राइटनेस धूप में भी स्क्रीन को क्लियर बनाए रखती है। इतना ही नहीं इसके साथ आपको Gorilla Glass 7i का Protection भी देखने को मिलेगा जो इस फोन को टूटने फूटने से बचाता है

दमदार प्रोसेसर शानदार परफॉरमेंस

Infinix Hot 60 Pro के प्रोसेसर की बात करे तो कंपनी ने इसमे MediaTek Helio G200 प्रोसेसर दे रखा है इसके साथ आपको 8GB RAM और 128/256GB स्टोरेज मिलता है चाहे आप PUBG खेल रहे हों, या फिर मल्टीटास्किंग कर रहे हों, फोन बिना लैग के सब कुछ एक दम अच्छी परफॉरमेंस पर चलाता है

कैमरा ऐसा जो यादें रखे हमेशा ताजी

Infinix Hot 60 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का फ्रन्ट कैमरा है दिन हो या रात, दोनों सिचुएशन में कैमरा परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है। साथ ही इसमें 2K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी है।

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर

Infinix ने इस फोन मे 5160mAh की बड़ी बैटरी दी है जिसे एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही 45W का फास्ट चार्जर भी दिया है जो इस फोन को कुछ ही समय मे बड़िया चार्ज कर देता है

ऑपरेटिंग सिस्टम

Infinix Hot 60 Pro मे आपको XOS15.1.1, Os के साथ Android 15 का Support देखने को मिलेगा जिसे आपको यूज करने मे पूरा मझा आएगा

कितनी कीमत मे क्या मिलेगा

अगर आप भी कोई ऐसे फोन की तलाश मे है जो दमदार परफॉरमेंस और शानदार कैमरों के साथ किफायदी कम कीमत मे हो तो आप Infinix Hot 60 Pro को चेक कर सकते हो, वैसे भारत मे इस फोन की कीमत लगभग 13,990 रुपए होने वाली है।

Also Read:–

Motorola G86 Power लॉन्च: 6720mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले वाला धाकड़ स्मार्टफोन

Poco F7 लॉन्च: Snapdragon 8s Gen 4, 120Hz OLED डिस्प्ले और 6500mAh बैटरी, कीमत ₹31,999 से

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment