इलेक्ट्रिक दुनिया की जानी मानी कंपनी Ather ने फिर से इंडिया मार्केट मे धमाकेदार entry मार दी है ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हु Ather अभी तक परफॉरमेंस पर ध्यान देता था पर अबकी बार Ather ने मार्केट मे Ather Rizta को लॉन्च किया है जो की अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ Comfort को ध्यान मे रखते हुवे भी बनाया है साथ ही यह Family scooter होने वाला है जिसमे आपको स्मार्टेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे
तो चलिए देखते है Ather Rizta के खास फीचर्स और कीमत क्या होने वाली है
Ather Rizta के खास फीचर्स जो बनाते है इसे सबसे अलग
- Bluetooth Conectivity
- Smart Display
- Call & Music Cantrol
- Whatsapp Massge Cantrol
- Alexa Skill
- Remote Monitoring
- Over The Air Update
- 34 Liter Storage
- 12 inch Wheels
- Front Telescopic Suspention
- Rear Monoshock Suspension
- Share Live Location
Ather Rizta Design aur Comfort
Ather Rizta के डिजाइन की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आराम और सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुवे डिजाइन किया गया है इस स्कूटर को कंपनी ने प्रीमियम तरह से डिजाइन किया है इस स्कूटर की सीट के नीचे आपको 34 liters का बड़ा Space देखने को मिलेगा जो की बहुत बड़िया है इसमे आप किसी भी प्रकार का कुछ भी समान रख सकते है
इतना ही नहीं कंपनी ने इस स्कूटर मे पीछे की साइड led lights दे राखी है जो की देखने मे बहुत प्यारी लगती है साथ मे प्रीमियम Materiel की इसमे सीट देखने को मिलेगी जो काफी बड़ी भी है इस स्कूटर मे आपको Floorboard भी बहुत बड़ा देखने को मिलेगा जिसमे आप Leg के साथ समान भी रखकर चलाओगे कोई दिक्कत नहीं होगी
Ather Rizta Colour
- Monotone:
- Siachen White
- Deccan Grey
- Pangong Blue
- Super Matte (a matte blue)
- Dual-tone: (Paired with a sleek matte black accent)
- Pangong Blue Duo
- Alphonso Yellow Duo
- Cardamom Green Duo
- Deccan Grey Duo
Ather Rizta Performance aur Range
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Family friend के लिए डिजाइन किया है इसलिए कंपनी ने इसे 2 बैटरी ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है 2.9 kwh और 3.7 Kwh जो की बड़ी और अच्छी बैटरी है जो की 5 साल की Warranty के साथ आती है जिसे 8 साल तक भी बड़ाया जा सकत है इसके साथ कंपनी 350W का चार्जर भी देती है जो इसे लगभग 8.5 घंटे मे फूल चार्ज कर देता है
Ather Rizta मे आपको 4.3 PMS मोटर देखने को मिलेगी जो की एक जानदार मोटर है अच्छा परफॉरमेंस निकाल के देती है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Range की बात करे तो 3.7 kwh बैटरी के साथ कंपनी 160 km की रेंज क्लैम करती है और वहीं 2.9 kwh बैटरी के साथ 123 km चलती है
Real World Range की बात करे तो ये स्कूटर 125 km की रियल रेंज निकाल कर देती है Depend करता है आप इसे कैसे और कहाँ चलाते है
Technology aur Smart Features
Ather Rizta Technology की बात करे तो इसमे आपको 2 राइडिंग मोड Eco and Zip modes देखने को मिलेंगे जिसमे ये SmartEco मोड मे लॉंग रेंज के निकाल कर देती है और Zip modes मे बेस्ट Performance निकाल कर देती है
Ather Rizta फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको Safety फीचर्स और Convenience फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह आपके फोन से कनेक्ट रहेगी इसे आप फोन से भी कंट्रोल कर सकते है
- Autohold:- अगर आपकी ये स्कूटर किसी ढाल पर खड़ी है जहां से लगता हो की अपने आप पीछे जाएगी ये ऑप्शन स्कूटर को वही रोक देती है
- Skidcantrol:- यह ऑप्शन इस स्कूटर को हर तरह की जगह मे चलने मे मदद करता है अपने आप Adjust कर लेता है
- Emergency Stop Signal:- अगर इस बाइक के सामने राइड करते हुवे कुछ आ जाता है और आपका ध्यान कही और है तो ये ऑप्शन आपको अलर्ट कर देगा
- Front Disc Break:- कंपनी ने इस स्कूटर मे फ्रन्ट डिस्क ब्रेक भी दिए है जो की बहुत अच्छे से काम करते है
- Google Map:- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आपको गूगल मॅप का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा जिससे आपको फोन मे मॅप देखने की कोई जरूरत नहीं होगी राइड करते समय
Ather Rizta Top Speed और बचत
इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो ये 80 km/h की Top speed के साथ आती है जो की 40 km/h की स्पीड 4.7 सेकंड मे पकड़ती है
बचत की बात करे तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बहुत किफायदी हो सकती है ऐसा इसलिए अगर आप daily 15 km राइड करने पर Monthly petrol cost 938 रुपए है और वहीं बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो Monthly electricity cost 107 रुपए देखने को मिलेगी जिससे ये Electric Scooter आपके बड़िया बचत कर देता है
कितनी कीमत मे क्या मिलेगा
कंपनी ने इस स्कूटर को 2 Variants के साथ लॉन्च किया है Rizta (S) जिसकी स्टार्टिंग कीमत 99,999 है और Rizta (Z) इस Variants की शुरुआती कीमत 1,14,500 रुपए है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सच मे देखने मे और फीचर्स भी बड़िया है
Rede More:- Road King की वापसी: Yezdi Roadster ने मचाया अपने जानदार इंजन और शानदार फीचर्स से हंगामा, जाने कीमत