Tata और MG की टेंशन बढ़ी! BYD की ये नई BYD Atto 2 EV कर देगी सबका खेल खत्म

इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट दिन-ब-दिन गर्म हो रहा है। Tata और MG जैसी कंपनियों के बाद अब BYD (Build Your Dreams) भी अपनी पकड़ और मजबूत करने जा रही है। कंपनी की अगली पेशकश होगी BYD Atto 2, जो कि एक कॉम्पैक्ट और किफायती इलेक्ट्रिक SUV होगी।

भले ही ये गाड़ी अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में ये पहले से चर्चा में है और यहां इसके 2025 के आखिर तक आने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले ही इसने कार लवर्स के बीच अच्छा खासा माहौल बना लिया है।

Read More: VinFast VF6 भारत में लॉन्च: फीचर्स और पावर ऐसी के Creta को चटाएगी धूल

BYD Atto 2 का डिजाइन

BYD Atto 2 का डिजाइन इसे बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग बनाता है। फ्रंट में स्लिम LED हेडलाइट्स, क्लीन क्लोज्ड ग्रिल और BYD का बैज इसे काफी फ्रेश लुक देते हैं।

साइज के हिसाब से ये SUV और हैचबैक का कॉम्बिनेशन लगती है। इस गाड़ी को इस तरीके से डिजाइन किया है की ये शहर और हाइवै दोनों मे एक दम मस्त और बिना किसी दिक्कत के चल सकते और फॅमिली भी आराम से आ सके।

BYD Atto2 Intreior

बैटरी और रेंज

BYD अपनी Blade Battery Technology के लिए जानी जाती है, और यही खासियत आपको BYD Atto 2 में भी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें दो वेरिएंट्स आ सकते हैं:

  • 38 kWh बैटरी – जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 km की रेंज पकड़ लेती है
  • 50 kWh बैटरी – और ये एक बार चार्ज होने पर करीब 480–500 km की रेंज तक चलती है।

इसमे आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो की इसे 30 मिनट में 80% तक चार्ज कर देता है यानि एक दम से चार्ज करो फिर से यूज करो।

बेस्ट परफॉरमेंस

BYD Atto2 Charger

BYD Atto 2 को पावर देगा इलेक्ट्रिक मोटर जो करीब 134hp पावर और 210Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड करीब 160 km/h तक जा सकती है। मतलब ये कार रोज़ाना ड्राइविंग और हाईवे दोनों के लिए एकदम फिट हो सकती है।

इंटीरियर और तगड़े फीचर्स

BYD हमेशा टेक्नोलॉजी-लोडेड गाड़ियां लाता है, और BYD Atto 2 भी उसी प्रकार त्यार की गई है। इसमें मिल सकते हैं:

  • 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम)
  • 360 डिग्री कैमरा
  • वेंटिलेटेड सीट्स और प्रीमियम इंटीरियर मटेरियल

कलर ऑप्शन

ग्लोबल मार्केट में ये EV कई कलर्स में उपलब्ध है, जिनमें ड्यूल-टोन और मोनोटोन दोनों शामिल हैं। इंडिया में भी कंपनी यही स्ट्रैटेजी फॉलो कर सकती है। वैसे देखने मे ये सभी कलर बड़िया है एक दम कूल वाली वाइब देते है।

लॉन्च और कीमत

BYD Atto 2 की इंडिया मे लॉन्च डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि ये गाड़ी 2025 के आखिर तक आ सकती है।
कीमत की बात करें तो इसके ₹20 लाख से ₹25 लाख (ex-showroom) के बीच रहने वाली है,

Also Read:

Renault Kiger Facelift 2025: दमदार लुक और शानदार फीचर्स देखकर उड़ जाएंगे होश।

Tata Harrier EV लॉन्च: 627Km रेंज, 75kWh बैटरी और 6.3 सेकंड पिकअप वाली धाकड़ Electric SUV

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment