दोस्तों, टेक वर्ल्ड में इस वक्त सबसे ज़्यादा चर्चा जिस स्मार्टफोन की हो रही है, वो है Google Pixel 10। अभी यह फोन मार्केट में आया नहीं है, लेकिन इसके फीचर्स और डिज़ाइन को लेकर जो लीक और ऑफिशियल अपडेट सामने आए हैं, उन्होंने फैन्स की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
Google ने अपनी Pixel सीरीज़ से हमेशा यूज़र्स को कुछ नया दिया है फिर चाहे वो कैमरा क्वालिटी हो, क्लीन सॉफ्टवेयर हो या लंबे अपडेट्स का वादा। Pixel 10 भी इन्हीं खूबियों को के साथ आपको देखने को मिलेगा। तो आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Google Pixel 10 के लीक हुवे शानदार फीचर्स और कीमत के बारे मे।
Google Pixel 10 का डिज़ाइन और प्रीमियम डिस्प्ले
Pixel 10 में इस बार डिज़ाइन को और ज्यादा स्लीक और फ्लैट लुक में पेश किया गया है। फोन हाथ में पकड़ते ही प्रीमियम फील देने वाला है।
बात करें डिस्प्ले की, तो इसमें मिलेगा 6.3-इंच का Actua OLED पैनल, जिसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स से ज्यादा होगी। इसका मतलब ये कि चाहे धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो, स्क्रीन बिल्कुल क्लियर और ब्राइट दिखेगी। Pro और XL वर्ज़न में इससे भी बड़े और दमदार डिस्प्ले देखने को मिलेंगे।
पावरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स
Google Pixel 10 को पावर देगा नया Tensor G5 चिप, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है। यह चिप खास तौर पर AI और मशीन लर्निंग के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इससे आप कुछ भी काम करो कोई दिक्कत नहीं होगी। इस तगड़े चिपसेट से ये फोन नेक्स्ट लेवल परफॉरमेंस निकाल कर देता है।
इसका सीधा फायदा यूज़र्स को मिलेगा – जैसे तेज़ परफॉर्मेंस, स्मार्ट फोटो/वीडियो एडिटिंग, और AI-आधारित पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस। अगर आप गेमिंग करते हैं या मल्टीटास्किंग, तो ये फोन बिना लैग के सबकुछ हैंडल करेगा।
Read More:- Motorola Razr 60 हुआ लॉन्च! 144Hz डिस्प्ले और 50MP OIS कैमरे ने मचाई धूम, जानें क्या है खास
कैमरा ऐसा आपको चाहिए जैसा
Google के फोन हमेशा से कैमरा क्वालिटी के लिए मशहूर रहे हैं। Google Pixel 10 इस बार बड़ी छलांग लगाने वाला है। पहली बार बेस वर्ज़न यानी Pixel 10 में भी मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP कैमरा होगा जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक सपोर्ट करेगा। यानि दिन हो या रात फोटो विडिओ आएंगे झकास।
सॉफ्टवेयर और अपडेट्स
Google Pixel 10 लॉन्च होगा Android 16 पर, और सबसे खास बात इसकी ये है की ये फोन 7 साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आएगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप आज Pixel 10 खरीदते हैं, तो अगले कई साल तक आपका फोन बिल्कुल नया और सुरक्षित बना रहेगा। बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जर
Google Pixel 10 में मिलेगी 4970mAh की बैटरी, जबकि Google Pixel Pro XL मॉडल में बैटरी 5200mAh तक जाएगी। इसके साथ आता है Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, जो अब पहले से तेज़ और स्मूद है। जो की इस फोन को तेजी से भरेगा।
कीमत और उपलब्धता
Google Pixel 10 की शुरुआती कीमत लगभग ₹70,000 रखी जा सकती है। Google Pixel Pro मॉडल करीब ₹90,000 तक जाएगा, जबकि Google Pixel Pro XL की कीमत ₹1 लाख से ज्यादा हो सकती है। Fold मॉडल तो पूरी तरह प्रीमियम सेगमेंट में होगा जिसकी कीमत ₹1.5 लाख से ऊपर तक जा सकती है।
अगर आप भी इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये आपको इंडिया मे 28 अगस्त 2025 को देखने को मिलेगा।