Chatgpt को बनाने वाली OpenAi ने वैसे तो अपने बहुत से Ai Model निकाल रखे है पर OpenAi का सबसे खास और Advanced मॉडेल GPT-4o को ही मन जाता है क्योंकि यह बहुत तेजी से काम करता है और आपके सभी सवालों का जवाब दे सकता है और यह इंशान की लाइफ मे बहुत Helpful है बस आपको इसका सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए और अभी तक का सबसे लेटेस्ट Ai Model भी GPT-4o को ही माना जाता है इस से ऊपर OpenAi ने अभी कुछ भी लॉन्च नहीं किया
आखिर GPT-4o क्या है?
OpenAi ने GPT-4o को 13 May 2024 मे लॉन्च किया था इसे इसलिए Advanced Ai माना जाता है क्योंकि ये ऐसा पहला Ai Model है जो Image,Text और Voice तीनों तरीके के input को आसानी से समझने मे सक्षम है और इतनी तेजी से काम करता है की साथ के साथ आपको रियल इंशान की तरह answer देता है जिससे हमारी Daily life मे होने वाले कामों को करने मे हमे आसानी होती है
GPT-4o को किसने लॉन्च किया
जैसे Chatgpt को OpenAi ने बनाया है जो की एक Top Lavel Ai कंपनी है इस ने वैसे तो अपने कई Ai Models निकाले है जैसे
GPT-1,
GPT-2,
GPT-3,
GPT-3.5,
GPT-4,
GPT-4 Turbo,
GPT-4o भी OpenAi ने ही लॉन्च किया था
GPT-4o vs GPT-4 – क्या अंतर है
Feature | GPT-4 | GPT-4o |
---|---|---|
Speed | Moderate | ⚡ Super fast |
Image Input | Limited | ✅ Full support |
Voice Response | Basic/slow | 🎤 Real-time, natural |
Free Access | ❌ Nahi | ✅ Haan |
Model Type | Only text | Text + Image + Voice |
Output Feel | Robotic | 💬 Human-like |
GPT-4o को हम कहा कहा यूज कर सकते है
Use Case | Details |
---|---|
✍️ Content Writing | Blog, script, ad copy |
👨💻 Coding Help | Programming, debugging, code generation |
📊 Data Analysis | Charts, Excel files, tables समझाना |
🎨 Image Explanation | Infographics, screenshots का analysis |
🎤 Voice Assistant | Real-time awaaz मे conversation |
📚 Study/Research | Complex topics का आसान explanation |
GPT-4o के Top Features
- Multimodal Capability – यह आपको एक ही model मे image, Voice, एण्ड Text तीनों को मैनेज कर सकता है .
- Ultra Fast Response – कोई भी Answer चाहिए हो पहले से 2x तेजी से Response देता है
- Image Se Sawal – कैसा भी फोटो हो अपलोड करो और direct answer पूछो
- Voice Chat (Pro Users) – बिना किसी देरी किए आवाज मे बात कर सकते हो।
- Strong Reasoning Power – Maths, logic aur coding जैसे tasks को चुटकियों मे Solf.
- Developer Friendly – API ke through apps me integrate करना एक दम आसान
Conclusion
अगर आप भी Ai को Use करने की सोच रहे है तो आप OpenAi के GPT-4o के साथ चल सकते है क्योंकि ये इतना Fast होने के साथ साथ भी काफी Intelligence भी है इसलिए बड़े से बड़े कामों को कुछ ही टाइम मे पूरा कर देता है और इसे आप आराम से Free उपयोग कर सकते है
Rede More:-Vivo X200 FE लॉन्च: 50MP सेल्फी Sony कैमरा, 6300mAh बैटरी और धमाकेदार डिजाइन से मचाई तबाही!