भारतीय जानी मानी कंपनी Hero ने Harley Dividson के साथ मिलकर Harley-Davidson X440 को इंडियन मार्केट मे लॉन्च कर दिया है जो की तगड़ी पावर के साथ साथ देखने मे भी जबरदस्त है इन दोनों कंपनी ने mid range मे प्रीमियम फीचर्स को ध्यान मे रखते हुवे इस बाइक का निर्माण किया। यह बाइक 440cc के दमदार इंजन के साथ सबसे किफायदी बाइक होने वाली है
तो देखते है इस लेख मे Harley-Davidson X440 के कमाल के फीचर्स और कीमत
Read More:- Road King की वापसी: Yezdi Roadster ने मचाया अपने जानदार इंजन और शानदार फीचर्स से हंगामा
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
इसमें लगी सारी लाइट्स LED हैं, यानी हेडलाइट से लेकर इंडिकेटर्स तक सब कुछ चमकदार और मॉडर्न लगता है। इसका 13.5 लीटर का टैंक काफी मस्कुलर है और इस पर हार्ले का लोगो अलग ही शान से चमकता है। सीटिंग की बात करें तो, इसमें आपको प्रीमियम Material की सीट देखने को मिलेगी जो लंबी राइड्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
इतना ही नहीं इसमे आपको MRF टायर्स के साथ इसके 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील्स इसे एक दमदार और रफ-टफ लुक देते हैं। कुल मिलाकर, बाइक को देखकर लगता है कि हार्ले-डेविडसन ने इसे दिल से बनाया है। इसमे आपको Spoke और Alloy Wheels देखने को मिलेंगे।
जानदार इंजन और शानदार परफॉरमेंस
Harley-Davidson X440 मे कंपनी ने 440cc का ingle-cylinder, air-oil cooled इंजन दिया है जो 27 hp की पावर के साथ 38 nm का टॉर्क generate करता है इस इंजन के साथ ये गाड़ी शहर और हाइवै पर बेस्ट परफॉरमेंस देती है
साथ ही ये बाइक 135 km की फूल स्पीड त्य करती है और इसकी साइलेंसर से निकलने वाली आवाज़ काफी दमदार है, जो हार्ले-डेविडसन की पहचान है। और इस बाइक मे 6 स्पीड Gearbox देखने को मिलेगा
Mileage और Fuel tank
कंपनी ने Harley-Davidson X440 मे 13.5 ltr का फ्यूल टैक दे रखा है जो की देखने मे भी जबरदस्त है साथ ही बात करे इस बाइक के माइलेज की तो ये बाइक 35 kmpl का average देती है
ब्रेक और suspension
इस बाइक मे आपको Front मे 320 mm Disc और Rear मे 240 mm Disc ब्रेक देखने को मिलेंगे अगर बात करे इस बाइक के suspension की तो इसमे आपको फ्रन्ट मे 43 mm KYB Upside-down Forks और Rear मे Twinshock Absorbers देखने को मिलेगा जो 7-step preload adjustability के साथ आता है
Harley-Davidson X440 के कुछ खास फीचर्स
इस बाइक के सभी variants मे आपको Dual Channel ABS System देखने को मिलेगा और यह गाड़ी Digital Instrument cluster के साथ, Bluetooth Connectivity, Led Tail Light, Usb Charging जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है
कीमत और variants
Harley-Davidson X440 मे आपको 3 Variants ,X440 S, X440 Vivid, X440 Denim, देखने को मिलेंगे कंपनी ने Harley-Davidson X440 को 7 रंगों के साथ डिजाइन किया है
- Vivid Goldfish Silver
- Baja Orange
- Matte Black
- Denim Mustard
- Vivid Mustard
- Vivid Metallic Thick Red
- Vivid Metallic Dark Silver
अगर बात करे इस बाइक की कीमत की तो
X440 Denim: ₹ 2,39,500 (ex-showroom)
X440 Vivid: ₹ 2,59,500 (ex-showroom)
X440 S: ₹ 2,79,500 (ex-showroom)
Also Read:-
Honda CB125 Hornet: धांसू लुक, जबरदस्त फीचर्स, जानें क्यों है ये युवाओं की पहली पसंद!
ब्रेकिंग न्यूज KTM Duke 160 लॉन्च – Killer लुक, दमदार इंजन और फीचर्स में सबको पछाड़ेगी!