भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Hero ने अपनी नई Hero Xtreme 250R लॉन्च करके तहलका मचा दिया है। यह बाइक न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देती है बल्कि लुक्स और प्रीमियम फीचर्स के मामले में भी किसी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं है। Hero ने इसे खासतौर पर उन युवाओं के लिए डिजाइन किया है जो किफायती दाम में पावर और स्टाइल दोनों चाहते हैं।
Read More:- भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती Harley-Davidson X440, जानें क्यों है यह खास
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Hero Xtreme 250R का लुक पूरी तरह से स्पोर्टी और मस्कुलर है। बाइक में फुल LED लाइटिंग दी गई है, जिसमें हेडलैंप से लेकर टेललाइट और इंडिकेटर्स तक सबकुछ एक नंबर लगते है इतना ही नहीं इस बाइक मे आपको 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो दमदार और एग्रेसिव लुक देता है। वहीं, टैंक और बॉडी पर दिए गए ग्राफिक्स इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं।
Hero Xtreme 250R की सीट की बात करे तो इसमे आपको प्रीमियम Meatrial से बनी लंबी राइड्स के लिए आरामदायक सीट देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं इस बाइक को और स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए है। कुल मिलाकर इसका डिजाइन युवाओं को अपनी और खिचता है
तेज इंजन और तगड़ी परफॉरमेंस
Hero Xtreme 250R में कंपनी ने 250cc का singal slinder, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन दिया है। यह इंजन करीब 30 PS की पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इतना ही नहीं इसकी परफॉरमेंस इतनी शानदार है कि यह बाइक सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-60 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इस बाइक मे कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है, जिससे स्मूद गियर शिफ्टिंग और हाई-स्पीड पर बेहतर कंट्रोल मिलता है।
अगर बात करे इस बाइक की टॉप स्पीड की तो हीरो क्लैम करता है की Hero Xtreme 250R बाइक 160 kmh की टॉप स्पीड पकड़ती है लेकिन कुछ लोगों ने टेस्ट किया है उनके अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 130 km प्रति घंटा है
जबरदस्त ब्रेक और सस्पेंशन
सुरक्षा और राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए Hero ने इस बाइक में शानदार ब्रेक और सस्पेंशन सेटअप दिया है। इन फीचर्स की वजह से बाइक खराब सड़कों पर चीते की तरह भागती है वो भी बिना किसी परेशानी के
Front Break: 320mm डिस्क
Rear Break: 230mm डिस्क
Front Suspension: 43mm USD फॉर्क्स
Rear Suspension: मोनोशॉक (6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल)
गजब का माइलेज और फ्यूल टैंक
इस बाइक का फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का है, जिससे यह लंबी राइड्स के लिए परफेक्ट बन जाती है। Hero Xtreme 250R लगभग 37 kmpl का माइलेज निकाल कर देती है जो इस सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है।
Hero Xtreme 250R के खास फीचर्स
इस बाइक मे आपको कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसे थोड़ा यूनीक बनाते है
- ड्यूल-चैनल ABS (स्विचेबल)
- फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन
- LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRL
- लैप टाइमर और ड्रैग टाइमर जैसे स्पोर्टी फीचर्स
कीमत और वेरिएंट्स
कंपनी ने Hero Xtreme 250R को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। और इसे तीन शानदार कलर ऑप्शन्स—Firestorm Red, Stealth Black और Neon Shooting Star के साथ मार्केट मे उतार है
इस बाइक की कीमत की बात करे तो Hero ने इस बाइक की कीमत 1,79,900 रखी है जो की इसे 250 cc सेगमेंट मे एक किफायदी गाड़ी बनाती है
Also Read:-
Triumph Scrambler 400 XC लॉन्च: 398cc इंजन, 27kmpl Mileage के साथ,
Honda CB125 Hornet: धांसू लुक, जबरदस्त फीचर्स, जानें क्यों है ये युवाओं की पहली पसंद!
ब्रेकिंग न्यूज KTM Duke 160 लॉन्च – Killer लुक, दमदार इंजन और फीचर्स में सबको पछाड़ेगी!