Smartphone की देसी कंपनी Lava ने इंडियन मार्केट मे धमाकेदार Lava Blaze Amoled 2 को लॉन्च करने का फैंसला ले लिया है जो की गरीबों के लिए एक किफायदी और दमदार स्मार्टफोन हो सकता है क्योंकि इस फोन मे कंपनी ने Amoled Display और 50 Mp Sony कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स दे रखे है
यह स्मार्टफोन आपको 16 August को इंडियन मार्केट मे लॉन्च होने जा रहा है हालांकि Lava Blaze Amoled 2 की लॉन्च होने से पहले ही Specification leak हो चुकी है तो चलिए जानते है इसके जबरदस्त फीचर्स और किफायदी कीमत,
यह भी पढ़े:- ₹10,000 में लॉन्च हुआ Realme Narzo 80 Lite 5G – 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ बेस्ट Budget फोन!
Lava Blaze Amoled 2 की शानदार Display और Design
इस स्मार्टफोन की Display की बात करे तो इस फोन मे आपको 6.7 inch Full Hd+ Amoled Display देखने को मिलेगी जो 120 Hz के Refresh Rate के साथ आती है इसलिए ये Display Fast & Smooth चलती है और Gamers के लिए भी खास है इसमे आपको इन डिस्प्ले Fingerprint देखने को मिलेगा।
Lava Blaze Amoled 2 Design की बात करे तो ये स्मार्टफोन देखने मे Google Pixcel जैसा लगेगा और इसका Back Glass देखने मे आपको i Phone जैसा लगेगा साथ ही यह फोन Ultra-Slim सेट होने वाला है जो की एक Premium फोन जैसा फ़ील कराता है
नेक्स्ट-लेवल Processor और High-Performance
Lava Blaze Amoled 2 मे आपको MediaTek Dimensity 7060 6nm Based प्रोसेसर देखने को मिलेगा इस प्रोसेसर से ये फोन अपनी Best Performance निकाल कर देता है साथ ही इसमे आप Normal सेटिंग पर Game भी खेल सकते हो
Lava Blaze Amoled 2 का कैमरा
Lava Blaze Amoled 2 के कैमरा की बात करे तो ये फोन 50 mp Sony Camera के साथ आता है और इसके Front मे आपको 8 mp का कैमरा देखने को मिलेगा जो की ठीक ठाक फोटोस क्लिक कर देता है।
बड़ी बैटरी और चार्जर
इस Smartphone मे आपको 5000 mah की बैटरी देखने को मिलेगी जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चल जाती है साथ ही मे कंपनी ने इसे चार्ज करने के लिए इसके साथ 33w का Fast Charger भी दिया है
Oprating सिस्टम और Colours
इस फोन मे आपको Android 15 सपोर्ट देखने को मिलेगा साथ ही इसमे आपको 2 Colours देखने को मिलेंगे Midnight Black and White Feather
किस कीमत मे क्या मिलेगा
वैसे तो कंपनी ने इसका पूरी तरीके से Price सामने नहीं लाया है लेकिन इस फोन का Price लगभग 13,499 होने वाला है और यह 6 gb Ram और 128 gb Storge के साथ आता है
Conclusion
अगर आपके पास भी पैसे काम है और चाहिए एक नॉर्मल स्मार्टफोन तो आप Lava Blaze Amoled 2 ले सकते है क्योंकि इस फोन मे आपको वो सब देखने को मिलेगा जो एक नॉर्मल फोन मे होना चाहिए
Rede More:- Samsung Galaxy F36 5G: AI के दमदार फीचर्स और धमाकेदार ऑफर्स के साथ लॉन्च – 2025