Mahindra ने इंडियन मार्केट मे अपने नाम का शोर तो मचा ही रखा है अब फिर से भारतीय बाजार मे महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV Mahindra BE 6 को लॉन्च कर दिया है यह गाड़ी प्रीमियम फीचर्स, दमदार पावर, और बेहतरीन डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीकों का एक मिश्रण है जो की देखने मे आपको बहुत शानदार लगेगी
बने रहिए हमारे साथ इस लेख मे हम आपको बताएंगे Mahindra BE 6 के प्रीमियम फीचर्स और कीमत के बारे मे
Rede More:- Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च – 682 KM रेंज, खतरनाक लुक
शानदार डिजाइन
Mahindra BE 6 के डिजाइन की बात करे तो ये गाड़ी आपको देखने मे Robotic लगेगी कंपनी ने इसके एलेमेन्ट इस तरह से डिजाइन किए है जो इस गाड़ी को अन्य गाड़ियों से अलग लुक दे
अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के रंगों की तो इसमे आपको 6 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे
- Deep Forest
- Desert Myst
- Desert Myst Satin
- Everest White
- Everest White Satin
- Firestorm Orange
- Napoli Black
- Stealth Black
- Tango Red
इंटीरियर और नेक्स्ट लेवल टेक्नोलॉजी
महिंद्रा ने Mahindra BE 6 को अंदर से गजब तरीके से डिजाइन किया है जिसे देखने मे ये गाड़ी अंदर से कुछ खास लगती है और अन्य गाड़ियों से अलग दिखती है इसके इस शानदार इंटीरियर मे आपको गजब की टेक्नॉलजी और मस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे चलिए बताते है आपको क्या क्या देखने को मिलेगा और क्या इसे बेहद खास बनाता है
इसमे आपको जो सटेरींग देखने को मिलेगा उस पर आपको चमकता हुआ BE लोगो और हैप्टिक कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे जो की एक प्रीमियम लुक देता है इतना ही नहीं इसमे आपको एंबिएंट लाइटिंग, एक पैनोरमिक सनरूफ और इसमे आपको 16 स्पीकर देखने को मिलेंगे जो की एक दम मस्त वाली वाइब बनाते है
Autopark , Level 2+ ADAS, चमकदार लाइट वाला Sunroof साथ ही इसमे आपको पिछली सीट के लिए 12.3-इंच के 2 डिस्प्ले देखने को मिलेंगे साथ ही हेड-अप डिस्प्ले का फीचर्स भी आपको इसमे मिलेगा
दमदार बैटरी और लंबी रेंज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कर को 2 बैटरी ऑप्शन के साथ मार्केट मे लॉन्च किया है जो की दोनों Powerful है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ आपको 175 kw DC चार्जर देखने को मिलेगा जो की इस गाड़ी को 20 मिनट मे 20 से 80% तक चार्ज कर देता है
59 kWh बैटरी पैक: इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर ये गाड़ी 557 km की दूरी तय कर सकती है
79 kWh बैटरी पैक: इस बैटरी को चार्ज करने पर 682 किलोमीटर तक की शानदार रेंज निकाल देती है
Mahindra be 6 मे आपको रियर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन देखने को मिलेगा जो की एक बड़िया परफॉरमेंस देता है जिससे ये इलेक्ट्रिक गाड़ी 0 से 100 की स्पीड केवल 6.7 सेकेंड मे पकड़ लेती है
बड़िया सुरक्षा जो है बेहद जरूरी
सुरक्षा पर ध्यान दे तो इसमे आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 7 Airbags देखने को मिलेंगे इतना ही नहीं इसमे आपको चारों पहियों में डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा, Driver Fatigue Monitoring जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे इस गाड़ी की खासियत इस गाड़ी को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है।
कीमत और वेरिएंट्स
इस गाड़ी मे आपको तीन वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे पैक वन, पैक टू, और पैक थ्री।
Mahindra be 6 का शुरुआती कीमत एक्स शोरूम ₹18.90 लाख रुपए है और इसके टॉप मोडेल की कीमत ₹28.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Also Rede
Maruti Suzuki E Vitara: 500KM रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV,
कम कीमत में 161Km रेंज और 55 लीटर बूट स्पेस के साथ आया नया स्कूटर
Bajaj Chetak 3503: पुरानी यादें और नया इलेक्ट्रिक अवतार | जानें फीचर्स और कीमत