भारतीय SUV मार्केट में जब भी मजबूती और ऑफ-रोडिंग की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है Mahindra Thar का आता है। लेकिन अब महिंद्रा ने अपनी नई Mahindra Vision T Concept SUV दिखाकर ये साफ कर दिया है कि आने वाला दौर सिर्फ पावर और रग्डनेस का ही नहीं बल्कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी और फ्यूचर-रेडी डिज़ाइन का भी होगा।
Mahindra Vision T पहली बार 2025 में पेश की गई और इसे देखकर साफ समझ आता है कि कंपनी ने Thar की रग्ड पहचान को बरकरार रखते हुए उसमें मॉडर्न टच और एडवांस फीचर्स जोड़े हैं।
सब कुछ ध्यान मे रखते हुवे कंपनी ने Mahindra Vision T को त्यार किया है, तो चलिए जानते है ऐसा क्या है इस गाड़ी मे जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए खास बनाता है।
Read More:- Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च – 682 KM रेंज, खतरनाक लुक और लिमिटेड 300 यूनिट्स!
दमदार और मॉडर्न डिज़ाइन
Mahindra Vision T का डिज़ाइन Thar से इंस्पायर्ड है लेकिन इसमें कई ऐसे एलिमेंट्स जोड़े गए हैं जो इसे एकदम फ्यूचरिस्टिक और सबसे अलग बनाते हैं। इसमें आपको बॉक्सी बॉडी स्टाइल, चौड़ा ग्रिल और स्क्वायर LED हेडलाइट्स मिलते हैं।
इसके अलावा मस्कुलर व्हील आर्च, हाई ग्राउंड क्लियरेंस और रूफ रैक इसे ऑफ-रोडिंग के लिए एक परफेक्ट पैकेज बनाते हैं। वहीं पीछे की ओर स्क्वायर टेललाइट्स और नया बंपर इसे और भी प्रीमियम टच देते हैं। सच बटाऊ तो आपने आज तक ऐसी गाड़ी देखी नहीं होगी ये वाक्य मे सबसे अलग है और एक नजर मे ही अपना दीवाना बना लेती है जैसे मैं इसका दीवाना हो गया हूँ।
नई NU_IQ प्लेटफॉर्म – हर तरह का इंजन फिट
Mahindra ने Vision T को अपनी नई NU_IQ मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में ये SUV पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और EV सभी ऑप्शंस में उपलब्ध हो सकती है। किसी से भी चलाओ बिना किसी फिक्र के।
कंपनी ने इसे खासतौर पर ग्लोबल लेवल पर डिजाइन किया है ताकि ये आने वाले कई सालों तक टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में पीछे ना रहे।
इंटीरियर और स्पेस
हालांकि कंपनी ने पूरी डिटेल अभी शेयर नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Vision T का व्हीलबेस काफी लंबा रखा गया है ताकि केबिन स्पेस क्लास-लीडिंग हो।
इसमें आपको एक फुली डिजिटल डैशबोर्ड, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स (ADAS) मिलने की उम्मीद है। यानि ऑफ-रोडिंग के साथ साथ फीचर्स भी भर कर मिलने वाले है।
क्यों खास है Mahindra Vision T
Vision T सिर्फ एक SUV नहीं है, बल्कि Mahindra का ये कहना है कि ये गाड़ी आने वाला कल सस्टेनेबल पावर, स्मार्ट फीचर्स और एडवेंचर लाइफस्टाइल का कॉम्बिनेशन होगा।
अगर आप Thar के फैन हैं लेकिन चाहते हैं कि उसमें मॉडर्न फीचर्स, ज्यादा स्पेस और इलेक्ट्रिक ऑप्शन भी मिलें, तो Vision T आपके लिए आने वाले समय की परफेक्ट SUV हो सकती है।
कब लॉन्च होगी और कीमत कितनी हो सकती है?
Mahindra Vision T फिलहाल एक कॉन्सेप्ट है लेकिन माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल 2027-28 तक मार्केट में आ सकता है। कीमत की बात करें तो ये लगभग ₹12 लाख से ₹22 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
Also Read
Maruti Suzuki E Vitara: 500KM रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानें फीचर्स और कीमत
Toyota ने 2025 मे लॉन्च की दमदार इंजन, 6 एयरबैग और 28KM का माइलेज वाली शानदार कार,