Maruti Suzuki E Vitara: 500KM रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानें फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक Suv Maruti Suzuki E Vitara को इंडियन मार्केट मे लॉन्च करने जा रहा है कंपनी ने September 3, 2025 को इस Electric Suv को इंडियन मार्केट मे उतारने का फैसला लिया है यह एसयूवी आपको बड़ी बैटरी के साथ देखने को मिलेगी जो की एक बार चार्ज करने पर लम्बी दूरी त्य करती है

तो चलिए दोस्तों लॉन्च होने से पहले जानते है इसके खास फीचर्स और इसकी कीमत कितनी होने वाली है

Rede More:- Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च – 682 KM रेंज, खतरनाक लुक और लिमिटेड 300 यूनिट्स!

Maruti Suzuki E Vitara का डिजाइन

इस गाड़ी के डिजाइन की बात करे तो साइज़ मे तो ये आपको Vitara Brezza से थोड़ी बड़ी लगेगी इसका डिजाइन कंपनी ने प्रीमियम तरह से किया है जो इसे और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग बनाता है कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी मे 3 Matrix Led DRL और पीछे की साइड 3 पॉइंट Rear लेंप दे रखे है

इस गाड़ी मे आपको 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स टॉप मोडेल मे 19 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी मे आपको फ्रन्ट ग्रिल की जगह स्लीक फ्रंट डिज़ाइन देखने को मिलेगा जो इसे अलग पहचान देता है

स्मार्ट कॉनएक्टिंग और सुरक्षा

इस एसयूवी को आप अपने फोन और वाच से भी कॉनेक्ट कर सकते है और कुछ function कंट्रोल भी कर सकते है जैसे Schedule चार्जिंग और Suzuki Navigation आदि

इस एसयूवी की सुरक्षा की बात करे तो इसमे आपको 6 Airbags देखने को मिलेंगे 360-degree camera भी कंपनी ने इसमे दिया है

इन्टीरीअर डिजाइन नई टेक्नोलॉजी के साथ

इस गाड़ी के Interior मे आपको Colorful lights देखने को मिलेगी साथ ही 26.04 cm का प्रीमियम display दिया है इतना ही नहीं इसमे आपको Wireless चार्जर और Sunroof फिक्स ग्लास के साथ देखने को मिलेगा जो एक प्रीमियम लुक देता है Overall देखने मे इस एसयूवी का intrior बड़िया है

Maruti Suzuki E Vitara Interior

जानदार बैटरी और बेस्ट परफॉरमेंस

इस गाड़ी मे आपको 61 kWh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 173 hp की पावर और 192.5 Nm टॉर्क बनाकर देती है यह गाड़ी एक बार फूल चार्ज करने पर 500 km तक चल जाती है जो की बेस्ट परफॉरमेंस निकाल कर देती है

कितनी कीमत मे क्या मिलेगा

इस गाड़ी की कीमत लगभग 17 से 18 होने की आशंका है जबकि इसके टॉप वरियान्ट्स की कीमत 25 लाख तक हो सकती है यह आपको लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी शोरूम मे देखने को मिल जाएगी

Also Read:-

Hero की नई Vida VX2 Plus Electric Scooter – जबरदस्त फीचर्स, 142km रेंज और दमदार कीमत

River Indie Electric Scooter: कम कीमत में 161Km रेंज और 55 लीटर बूट स्पेस के साथ आया नया स्कूटर

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment