भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड Maruti Suzuki लेकर आया है अपनी नई एसयूवी – Maruti Suzuki Victoris। इस जबरदस्त गाड़ी ने लॉन्च होते ही इंडियन मार्केट मे धूम मचा दी है क्योंकि ये सीधे Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी गाड़ियों को टक्कर देती नज़र आ रही है।
सबसे बड़ी बात Maruti Suzuki Victoris को 5-स्टार BNCAP सेफ़्टी रेटिंग मिली है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनाती है। यानि छोटे मोटे आक्सीडेंट से कुछ नहीं होगा, बाकी तो ऊपर वाल ही मालिक है, किसी को कुछ होने न दे।
Victoris के साथ Maruti ने यह साफ कर दिया है कि अब कंपनी सिर्फ “माइलेज वाली कार” ब्रांड नहीं, बल्कि सुरक्षा और प्रीमियम SUV सेगमेंट में भी पूरी तैयारी से उतर चुकी है। आज के इस आर्टिकल मे हम जनेगे इस शानदार गाड़ी के जबरदस्त फीचर्स और सुरक्षा और कीमत के बारे मे, तो बने रही आपने भाई के साथ इस लेख मे,
Read More: VinFast VF6 भारत में लॉन्च: फीचर्स और पावर ऐसी के Creta को चटाएगी धूल
फीचर्स – टेक्नोलॉजी से भरपूर
कंपनी ने Maruti Suzuki Victoris में आधुनिक फीचर्स का पूरा ख्याल रखा है।
- ADAS लेवल 2 – लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
- डॉल्बी एटमॉस म्यूज़िक सिस्टम – क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी
- Alexa वॉइस कमांड – गाड़ी को स्मार्टफोन की तरह ऑपरेट करना
- हेड-अप डिस्प्ले (HUD)
- 360 डिग्री कैमरा
डिज़ाइन और साइज़ एक दम दमदार और स्टाइलिश
Maruti Suzuki Victoris के डिजाइन की बात करे तो इसका डिजाइन एक दम मॉडर्न है, और इसके शानदार रंगों को देखकर आप इसके दीवाने होने वाले है जैसे मैं हो गया लाल वाला रंग देखकर।
गाड़ी का फ्रंट मस्क्युलर और बोल्ड है, जिसमें क्रोम-फिनिश ग्रिल और स्लीक LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और शार्प कैरेक्टर लाइनें इसे और ज्यादा मॉडर्न बनाती हैं। इतना ही नहीं पीछे की ओर चौड़े टेल-लैम्प्स और बंपर इसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।
इंटीरियर – आराम और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन
Victoris के केबिन में बैठते ही प्रीमियम फील आता है। ऐसा लगता है भाई जैसे किसी महंगी से महंगी गाड़ी मे बैठ गया हो।
- बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री
- पैनोरमिक सनरूफ
पीछे बैठने वालों के लिए लेगरूम और हेडरूम भी काफी अच्छा है। इसके अलावा रियर AC वेंट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएँ लंबी यात्राओं को और आरामदायक बनाती हैं। आपको इसमे किसी भी तरह से वैसे कोई दिक्कत नी आएगी।
इंजन और शानदार परफॉर्मेंस
Maruti Suzuki ने Victoris को कई इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है, जो की सारे जानदार और जबरदस्त परफॉरमेंस देते है:
- 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन – स्मूद और पावरफुल ड्राइविंग के लिए।
- स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट – बेहतर माइलेज और कम प्रदूषण के साथ।
- CNG वेरिएंट – किफायती ड्राइविंग चाहने वालों के लिए।
इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प मौजूद हैं। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसकी सबसे बड़ी ताकत है, क्योंकि यह लंबी दूरी पर भी बेहतरीन माइलेज देने का दावा करती है। इसलिए ही ये गाड़ी सेगमेंट मे राज करने वाली है।
सेफ़्टी – 5-स्टार BNCAP
Maruti Suzuki Victoris की सबसे बड़ी खासियत इसकी सेफ़्टी है। यह SUV BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाने वाली गिनी-चुनी गाड़ियों में शामिल हो गई है। जो की इसे सेगमेंट की खास गाड़ियों मे खड़ा करता है।
- एडल्ट सेफ़्टी स्कोर – 31.66/32
- चाइल्ड सेफ़्टी स्कोर – 43/49
कंपनी ने इसमें छह एयरबैग्स, ABS, ESC, और ADAS लेवल-2 जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी है।
प्राइस और लॉन्च
Victoris की शुरुआती कीमत करीब ₹12 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग ₹11,000 में शुरू हो चुकी है और इसके कई वेरिएंट उपलब्ध होंगे। वो भी शानदार रंगों के साथ जो गजब का लुक देते है।
Maruti Suzuki ने Victoris को अपने Arena शोरूम नेटवर्क के जरिए लॉन्च किया है। इससे साफ है कि कंपनी इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है। यह SUV Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate को टक्कर देने के लिए आई है।
Also Read
Mahindra SUV 3XO REVX 2025 – धमाकेदार Features, शानदार Mileage, वो भी कम Price में!
Maruti Suzuki E Vitara: 500KM रेंज वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानें फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki Victoris की शुरुआती कीमत क्या है?
करीब ₹12 लाख (एक्स-शोरूम)।
Victoris किन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है?
पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG।
यह SUV किन गाड़ियों को टक्कर देगी?
Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate।
Victoris की सेफ़्टी रेटिंग क्या है?
BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग।
बुकिंग कैसे की जा सकती है?
Maruti Suzuki Arena शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट से।