लैपटॉप मार्केट में आजकल हर ब्रांड प्रीमियम और बजट के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच Motorola ने अपने नए Moto Book 60 Pro को भारत मे लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ एक लैपटॉप नहीं बल्कि यूज़र्स को स्मार्ट वर्किंग का नया एक्सपीरियंस देने वाला डिवाइस है। क्योंकि ये Intel Core Ultra 5 की पावर के साथ आता है।
Motorola ने यह लैपटॉप 6 September को इंडियन टेक मार्केट मे लॉन्च कर दिया था, और आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे इस लैपटॉप के खास फीचर्स के साथ साथ इसके Ai फीचर्स और किफायदी कीमत के बारे मे, तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
Read More: सिर्फ 47,999 की कीमत मे, OnePlus Pad 3 लॉन्च: Snapdragon प्रोसेसर और 12GB रेम के साथ
डिज़ाइन और लुक – हल्का लेकिन मज़बूत
Moto Book 60 Pro का डिज़ाइन पहली नज़र में ही ध्यान खींच लेता है। मेटल बॉडी, पतला प्रोफाइल और लगभग 1.3 किलो का हल्का वजन इसेट्रैवल और डेली यूज़ के लिए एकदम सही बनाता है। कलर ऑप्शन्स भी मॉडर्न यूथ को टारगेट करते हैं, इसे कंपनी ने 2 शानदार रंगों के साथ भारत मे लॉन्च किया है। जो की इसे प्रीमियम फील देते हैं।
डिस्प्ले – काम और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए परफेक्ट
इसमें 14 इंच का 2.8K OLED display दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। मतलब चाहे ऑफिस की प्रेज़ेंटेशन हो या नेटफ्लिक्स पर मूवी, विज़ुअल क्वालिटी टॉप-क्लास रहने वाली है। साथ ही इसमें ब्लू-लाइट प्रोटेक्शन भी है, जिससे लंबे इस्तेमाल में आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता। और आप बिना किसी दिक्कत के इसे दूर तक यूज कर पाए।
सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी – स्मार्ट वर्किंग का नया अंदाज़
Moto Book 60 Pro Windows 11 Home पर चलता है, जिससे इंटरफ़ेस साफ, सिंपल और इस्तेमाल में आसान रहता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है Motorola का खास Smart Connect फीचर।
इसकी मदद से आप अपने फोन, टैबलेट और लैपटॉप को आपस में जोड़कर कई काम एक साथ कर सकते हैं। जैसे –
- Cross-Device Control: एक ही कीबोर्ड और माउस से मोबाइल और टैबलेट को भी कंट्रोल करना।
- Instant File Transfer: डिवाइस बदलने की ज़रूरत नहीं, बस ड्रैग-ड्रॉप करके फाइल्स तुरंत शेयर हो जाती हैं।
- Content Streaming: चाहे प्रेज़ेंटेशन हो या मूवी, आसानी से बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट कास्ट कर सकते हैं।
यानी Moto Book 60 Pro सिर्फ एक लैपटॉप नहीं, बल्कि आपके पूरे Motorola इकोसिस्टम को स्मार्ट तरीके से जोड़ने वाला डिवाइस है। इतना ही नहीं इसमे आपको Stereo speakers वो भी Dolby Atmos के साथ देखने को मिलेंगे, जो की गजब का साउन्ड देते है।
परफॉर्मेंस – Ultra सीरीज़ का दम
इस लैपटॉप में लेटेस्ट Intel Core Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB से 32GB तक की RAM और तेज़ SSD स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी का फोकस सिर्फ मल्टीटास्किंग पर नहीं बल्कि AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स पर भी है। भारी-भरकम सॉफ्टवेयर या गेमिंग दोनों में यह मशीन बिना रुके तेजी से काम करती है। और आपको एक नेक्स्ट लेवल का परफॉरमेंस निकाल कर देती है।
पोर्ट्स और कनेक्टिविटी – हर ज़रूरत का ख्याल
Moto Book 60 Pro में कनेक्टिविटी के लिए सारे ज़रूरी पोर्ट्स और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको मिलते है –
- Wi-Fi 7 सपोर्ट, जिससे इंटरनेट स्पीड बेहद तेज़ और स्टेबल रहती है।
- Bluetooth 5.4, ताकि वायरलेस डिवाइस कनेक्शन स्मूद और पावर-इफिशिएंट हो।
- USB-A और USB-C पोर्ट्स, जिससे नए और पुराने दोनों तरह के डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं।
- HDMI पोर्ट, बड़े स्क्रीन या प्रोजेक्टर से कनेक्ट करने के लिए।
- और हाँ, इसमें microSD कार्ड रीडर भी है, जिससे आप आसानी से स्टोरेज एक्सपैंड कर सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग – दिनभर साथ निभाएगी
लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन आराम से चल जाती है। साथ ही इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, यानी चार्जिंग की टेंशन भी कम हो जाती है।
कीमत और उपलब्धता
Moto Book 60 Pro भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है:
- Intel Core Ultra 5 + 16GB RAM + 512GB SSD – ₹64,990
- Intel Core Ultra 7 + 32GB RAM + 512GB SSD – ₹80,990
अभी शुरुआती ऑफर्स में ये लैपटॉप डिस्काउंट प्राइस पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कहीं हाथों से मोका ना निकाल जाए जल्दी से ऑफर चेक करो, और खरीदने से पहले एक बार इसकी Official साइट पर डिटेल्स चेक करो।
Read More: OnePlus 15: अब iPhone और Samsung का ‘गेम ओवर’? ये 5 धांसू फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश!