Motorola G86 Power लॉन्च: 6720mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले वाला धाकड़ स्मार्टफोन

Motorola ने इंडियन मार्केट मे पहले से ही तभाई मचा रखी है और अब फिर से Moto ने अपनी G सीरीज मे न्यू Motorola G86 Power को शामिल कर दिया है जिसके नाम से ही लगता है की ये एक Powerful स्मार्टफोन है यह फोन खासकर उन लोगों के लिए बनाया है जो एक बड़ी बैटरी और 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार डिस्प्ले जैसे तगड़े फीचर्स का आनंद लेना चाहते है

तो चलिए जानते है Motorola G86 Power के खास फीचर्स और इस फोन की कीमत।

Read More:- Realme 12X 5G: कम कीमत मे 120Hz डिस्प्ले, 5G स्पीड और 5000mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स

Motorola G86 Power का डिजाइन

इस फोन को आकर्षित करता है इस फोन का Vegan Leather वाला शानदार लुक, बल्कि ये फोन थोड़ा भारी तो है अपनी बैटरी की वजह से पर इस फोन का बैक पैनल कंपनी ने मैट फिनिशिंग के साथ डिजाइन किया है जिस पर उंगलियों के निशान नहीं छपेंगे और हाथ मे पकड़ कर भी ऐसा लगता है जैसे महंगा फोन हाथ मे ले रखा हो

डिस्प्ले जो चले मक्खन की तरह

मोटोरोला के इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमे आपको 6.7-inch AMOLED, 2712 x 1220 रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है मतलब की इसमे आप गेम खेलों या सोशल मीडिया स्क्रॉल करो सब एक दम मक्खन की तरह काम करता है इतना ही नहीं ये डिस्प्ले 4500nits Peak Brightness के साथ आता है यानि धूप मे भी ये डिस्प्ले बिल्कुल साफ दिखेगी। इसके साथ साथ इसमे Gorilla Glass 7i का Protection भी देखने को मिलेगा जो इसे टूटने से बचाता है।

कैमरा आपको चाहिए जैसा

Motorola G86 Power मे आपको Sony का 50MP OIS main कैमरा देखने को मिलेगा साथ ही 8MP ultra-wide/macro lens देखने को मिलेगा जो की दिन और रात मे शानदार फोटो क्लिक करता है इतना ही नहीं इसमे आपको फ्रंट मे 32MP का कैमरा मिलेगा इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 4K video recording भो सपोर्ट करता है

नेस्ट लेवल प्रोसेसर के साथ शानदार परफॉरमेंस

इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे कंपनी ने MediaTek Dimensity 7400 तगड़ा प्रोसेसर दिया है ये प्रोसेसर 4 Nm पर बना है जिससे ये गरम भी नहीं होगा और गेम हो या apps सभी को बिना रुके चलाता है और बेस्ट परफॉरमेंस निकाल कर देता है

Motorola G86 Power Design

बड़ी बैटरी जिससे है इसकी पहचान

Motorola G86 Power की बैटरी की बात करे तो ये फोन 6720mAh बैटरी के साथ आता है जो की एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक आराम से चल सकती है और अपनी बैटरी की वजह से ही इस फोन के नाम मे Power लगा है ये ही इसकी पहचान है साथ मे इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W TurboPower चार्जर भी साथ आता है जो इस फोन को कुछ ही मिनट मे बड़िया चार्ज कर देता है

Motorola G86 Power के कुछ खास फीचर्स

इस फोन मे कंपनी मे कुछ खास फीचर्स दे रखे है जो इसे सेगमेंट का तगड़ा फोन बनाते है जैसे Dolby Atmos Sound सिस्टम, IP68/IP69 Rating जिससे इस फोन को पानी और धूल मिट्टी से कुछ नहीं होगा और

किस कीमत मे क्या मिलेगा

इस फोन मे आपको 3 कॉलर देखने को मिलेंगे Cosmic Sky, Golden Cypress, Spellbound यह फोन 8GB LPDDR4X Ram के साथ 120 Gb स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹17,999 है

Also Read

One Plus Nord 5 बना गेमर्स की पहली पसंद – 144FPS Gaming, 6800mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Vivo V60 – Zeiss Camera, 120Hz Display और 6500mAh Battery के साथ धमाकेदार लॉन्च

Vivo T4R 5G लॉन्च: 5700mAh बैटरी, 4K कैमरा और India’s Slimmest Quad-Curved Display कीमत बस इतनी।

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment