मोबाइल मार्केट में धूम मचाने के लिए Motorola ने एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है – Motorola G96 5G। मोटोरोला हमेशा से अपने फैन्स को प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमत के साथ फोन देने के लिए जाना जाता है और इस बार भी कंपनी ने वही किया है।
यह फोन खासतौर पर गेमर्स और मल्टीटास्किंग यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि परफॉर्मेंस और स्टाइल दोनों में यह किसी से कम न हो। तो चलिए दोस्तों, जानते हैं कि Motorola G96 5G में क्या खास फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी रखी गई है।
Read More:- Poco F7 लॉन्च: Snapdragon 8s Gen 4, 120Hz OLED डिस्प्ले और 6500mAh बैटरी,
शानदार डिजाइन और स्टाइलिश लुक
Motorola G96 5G का डिजाइन पहली नज़र में ही प्रीमियम फील देता है। फोन को दमदार बॉडी और बैक पैनल को vegan leather finish के साथ तैयार किया गया है, जो हाथ में पकड़ते ही किसी महंगे फोन से कम नहीं लगता। इसके रियर कैमरा मॉड्यूल को मॉडर्न स्क्वायर कटआउट में डिजाइन किया गया है, जिससे फोन और भी ज्यादा स्टाइलिश लगता है।
जबरदस्त डिस्प्ले जो चले मक्खन की तरह
इस फोन में आपको मिलेगा 6.67 inch की pOLED 3D Curved Display जो 2400 x 1080 Resolution और 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो की गेमिंग और स्क्रॉलिंग दोनों में यह डिस्प्ले बेहद स्मूद एक्सपीरियंस देता है। साथ ही, इसकी 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस से धूप मे भी इस फोन की डिस्प्ले बिल्कुल साफ चमकेगा जिससे चलाने मे कोई परेशानी न हो।
परफॉर्मेंस का जानदार इंजन
Motorola G96 5G के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे आपको Snapdragon 7s Gen 2 (4nm) चिपसेट देखने को मिलेगा इतना ही नहीं इस तगड़े प्रोसेसर के साथ 8 GB LPDDR4X RAM और 128/256 GB स्टोरेज ऑप्शन का मेल देखने को मिलेगा यानि इस फोन मे गेम चलाओ या सोशल मीडिया सब एक दम मस्त बिना रुके चलेंगे
कैमरा सेटअप जो कमाल का है
इस फोन के कैमरा की बात करे तो कंपनी ने इस फोन मे 50MP Sony LYT-700C OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दे रखा है जो दिन हो या रात, हर मोमेंट को शानदार तरह से कैप्चर करता है इतना ही नहीं इस फोन मे आपको फ्रन्ट मे 32MP with 4K video recording. सपोर्ट के साथ मिलता है जो की इस फोन को अपने सेगमेंट का राजा बनाता है
सॉफ्टवेयर और अपडेट्स
Motorola ने इस फोन को Hello UI पर आधारित Android 15 के साथ मार्केट मे लॉन्च किया है साथ मे कंपनी 1 साल OS और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है
Motorola G96 5G के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स
इस फोन मे आपको IP68 रेटिंग फीचर्स भी देखने को मिलेगा यानि फोन को पानी और धूल कुछ नहीं कर सकती। साथ मे Corning Gorilla Glass 5 का Protection भी मिलेगा जो इसे टूटने से बचाता है
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Motorola G96 5G मे आपको 5500 mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलगी जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलती हो इतना ही नहीं इस फोन को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसके साथ 33W का फास्ट चार्जर भी दिया है जो इस स्मार्टफोन को कुछ ही मिनटों मे बड़िया चार्ज कर देता है
कीमत और रंग
इसमे आपको 4 रंग Pantone Greener Pastures, Pantone Cattleya Orchid, Pantone Ashleigh Blue, Pantone Dresden Blue देखने को मिलेंगे इस फोन की कीमत
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹17,999
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹19,999
Also Read:-
Motorola G86 Power लॉन्च: 6720mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले वाला धाकड़ स्मार्टफोन
One Plus Nord 5 बना गेमर्स की पहली पसंद – 144FPS Gaming, 6800mAh बैटरी और 50MP कैमरा