क्या आप जानते हैं कि एक समय ‘Flagship Killer’ कहलाने वाली OnePlus कंपनी अब सीधे iPhone और Samsung को टक्कर देने की तैयारी में है? ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ की वनप्लस ने 14 छोड़कर सीधा OnePlus 15 को इंडियन मार्केट मे लॉन्च करने की त्यारी कर रही है, जिसमे आपको नया Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर, 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो की इस फोन को अन्य फोन से अलग ओर खास बनाते है।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे OnePlus 15 मे आने वाले दमदार फीचर्स और कीमत के बारे मे, साथ ही जानेंगे ये इंडियन मार्केट मे कब लॉन्च होने वाला है। तो चलिए शुरू करते है –
Read More: Vivo V60 – Zeiss Camera, 120Hz Display और 6500mAh Battery के साथ धमाकेदार लॉन्च
OnePlus 15 का डिजाइन और डिस्प्ले
चलो भाई बात करते है सबसे पहले इस फोन के डिजाइन की तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ये फोन large circular camera module के साथ आएगा, जो की इसमे पीछे की साइड एक कोने मे होगा, जैसा आपने इसके पहले मोडेल मे देखा है। और ये देखने और पकड़ने मे भी बहुत हल्का और पतला महसूस होगा जिससे आपका हाथ भी नहीं दुखेगा।
अब बात करते है भाई इसकी डिस्प्ले की तो लीक हुई जानकारी के अनुसार इसमे कंपनी ने 6.78-inch LTPO OLED डिस्प्ले दिया है, जो की 1.5K resolution और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है इसका मतलब चाहे इसमे आप गेम खेलों या विडिओ देखो सब के रंग बड़िया दिखेंगे और साथ ही स्मूद भी चलेगी। खास बात ये है की 165Hz रिफ्रेश रेट आपको और किसी फोन मे देखने को नहीं मिलेगा जल्दी से, जो की कंपनी ने इसमे दिया है।
नेक्स्ट लेवल प्रोसेसर
One Plus ने इसमे Snapdragon का नया 8 Elite 2 प्रोसेसर दिया है। जिसका AnTuTu स्कोर की लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रोसेसर 4 मिलियन+ स्कोर कर रहा है। ये प्रोसेसर चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर बना होगा।
और इतना ही नहीं इसमे आपको LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी का मिश्रण भी मिलेगा, इतना सब कुछ होने की वजह से ये फोन भारी से भारी काम और PUBG जैसे तगड़े गेम भी बिना रुके चला सकता है, वो भी फास्ट और स्मूद।
कैमरा और बैटरी
जैसा की आपको भी पता है OnePlus ने पिछले कुछ फ्लैगशिप्स में Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की थी। लेकिन अब खबरों के अनुसार OnePlus 15 में कंपनी अपना खुद का Imaging Engine लाने वाली है। जो की गेम चैन्जिंग होने वाला है।
OnePlus 15 मे आपको पीछे की तरफ 3 कैमरा देखने को मिलेगा, जिसमे पहला 50MP Sony LYT700 प्राइमरी सेंसर, और दूसरा 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। जो की एक शार्प और क्लेयर फोटो क्लिक करते है, इतना ही नहीं इसमे आपको फ्रन्ट मे 32MP कैमरा दिया है
बैटरी की बात करे तो लीक हुई जानकारी के अनुसार कंपनी इसमे ,7000mAh से 7,500mAh के बिच बैटरी देने वाली है। और इसको तेजी से चार्ज करने के लिए इसके साथ 100W का चार्जर भी दे रही है, जो की इसे कुछ ही मिनटों मे चार्ज कर देगा, यानि चार्ज करने की टेंसन तो भूल ही जो बस चलते जाओ। और हाँ साथ मे 50W का वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी मिलता है। ये तो मैं बताना ही भूल गया था।
सॉफ्टवेयर और कुछ फीचर्स
यह फोन Android 16 के साथ OxygenOS 16 पर काम करेगा। जो की सच मे मजेदार होने वाला है। साथ ही इसमे आपको IP68/IP69 रेटिंग भी मिलने वाली है, यानि पानी और धूल मिट्टी से भी कुछ नहीं होगा। कुछ बहूत्त सारे Ai के फीचर्स भी इसमे आ सकते है।
कीमत और लॉन्च टाइम
सुनने मे आता है ये फोन चीन मे October 2025 मे लॉन्च हो जाएगा। और इंडिया को मिलाकर Globally ये फोन January 2026 मे लॉन्च हो सकता है आगर आपको भी ये स्मार्टफोन चाहिए तो थोड़ा इंतेजार तो करना पड़ेगा।
कीमत की बात करे तो OnePlus 15 की कीमत भारत मे 79,000 के आसपास होने वाली है।
Read More:
One Plus Nord 5 बना गेमर्स की पहली पसंद – 144FPS Gaming, 6800mAh बैटरी और 50MP कैमरा