OnePlus ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपने फैन्स की बात सुनता है। सालों से हम सब Nord 4 का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन OnePlus ने सीधे One Plus Nord 5 लॉन्च करके सबको चौंका दिया है। एक तो भाई ये फोन Mid Range होने वाला है और फिर कंपनी ने इस फोन को गेमर्स के लिए भी त्यार किया है भाई इस फोन मे आपको वो सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो आप सभी को एक फोन मे चाहिए
तो चलिए दोस्तों देखते है One Plus Nord 5 मे कंपनी ने क्या खास फीचर्स दिए है और कीमत कितनी रखी है
Read More:- Realme P4 Pro 5G: Dual Chipset, 7000mAh Battery और Cinematic Video वाला Monster Phone!
One Plus Nord 5 डिजाइन
वैसे तो वन प्लस अपने फोन ऐसे डिजाइन करती है की लोगों का ध्यान उनकी और ही आकर्षित होता है OnePlus Nord 5 को कंपनी ने एक दम स्लीक और प्रीमियम लुक दिया गया है। इसकी फ्लैट बॉडी और पीछे का मैटे फ़िनिश डिजाइन हाथ मे पकड़कर एक प्रीमियम वाली फ़ील देता है
शानदार डिस्प्ले
इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे आपको 6.83-inch Swift AMOLED 1.5K Resolution वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है यानि Gamers के लिए ये फोन खतरनाक होने वाला है साथ ही, इसकी 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस से धूप में भी स्क्रीन एकदम साफ दिखती है।
जबरदस्त प्रोसेसर के साथ शानदार परफॉरमेंस
One Plus Nord 5 मे आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की इस सेगमेंट का गेम चेंजर प्रोसेसर होने वाला है गेमिंग हो या एक साथ कई ऐप्स चलाना, ये फोन हर काम को आसानी से हैंडल कर लेता है इतना ही नहीं ये फोन Pubg जैसे गेम को 144 Fps पर आराम से चला देता है
कैमरा ऐसा आपको चाहिए जैसा
कैमरा लवर्स के लिए इस फोन मे कुछ खास ये है की इसमे पीछे की तरफ 50MP Sony LYT-700 Ois के साथ 8MP Ultrawide कैमरा देखने को मिलेंगे ये फोन दिन मे तो फोटो तगड़े खिचता ही है पर रात मे भी गजब के फोटो क्लिक करता है इतना ही नहीं इस फोन मे फ्रन्ट मे 50MP Samsung JN5 Sensor आता है इस फोन मे आपको 4k 60 Fps विडिओ रिकॉर्डिंग का Support देखने को मिलेगा।
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर
बैटरी के मामले मे भी OnePlus ने सबको चौंका दिया है। Nord 5 में एक बड़ी 6800mAh की बैटरी दी गई है। मतलब, एक बार चार्ज करो और आराम से दो दिन तक चलाओ लंबे समय तक टेंसन फ्री गेमिंग करो और अगर फोन डाउन हो जाए तो गबराओ मत इसके साथ आपको 80W का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा जो इस फोन को कुछ ही मिनटों मे चार्ज कर देता है
RAM, स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम
यह स्मार्टफोन Oxygen 15.0 पर काम करता है जिससे आप इस फोन को चलाने मे बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे साथ मे Android 15 और 6 साल का Security Update भी इसमे आपको देखने को मिलेगा।
इस फोन के Ram और Srorage की बात करे तो 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB इन दोनों ऑप्शन मे ये फोन अभी मार्केट मे उपलब्ध है और इसका 12GB RAM + 512GB वाला variants अभी मार्केट मे आया नहीं है
One Plus Nord 5 कीमत
अगर आप भी मिड रेंज फोन लेने की सोच रहे है जिसमे हो बड़ी बैटरी और Powerful प्रोसेसर, शानदार हो कैमरा तो One Plus Nord 5 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है इस फोन की कीमत की बात करे तो इसका 8GB RAM + 256GB Variants:- 31,999 का और 12GB RAM + 256GB Variants- 34,999 का है।
Also Read :-
Vivo V60 – Zeiss Camera, 120Hz Display और 6500mAh Battery के साथ धमाकेदार लॉन्च कीमत बस इतनी
Vivo X200 FE लॉन्च: 50MP सेल्फी Sony कैमरा, 6300mAh बैटरी और धमाकेदार डिजाइन से मचाई तबाही!