Oppo ने एक बार फिर से गेमिंग की दुनिया मे कदम रख दिया है ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हू क्योंकि Oppo ने गेमिंग सेगमेंट मे अपना धमाकेदार Oppo K13 Turbo Series 5G को Launch करने का फेसल ले लिया है जिसमे आपको 120Fps की खतरनाक गेमिंग देखने को मिलेगी। ये फोन Spicely उन लोगों के लिए बनाया गया है जो गेमिंग की दुनिया मे एक दमदार गेमिंग फोन खरीदना चाहते है इस सीरीज का सबसे टॉप मोडेल Oppo K13 Turbo Pro 5G है कंपनी ने Gamers के Mindset को देखते हुवे इस फोन मे वो सब फीचर्स ऐड किए है जो एक गेमर्स को गेमिंग करते हुवे चाहिए तो चलिए जानते है इसके खतरनाक Gaming Features.
गेमिंग के लिए Oppo K13 Turbo Pro 5G Features
Oppo K13 Turbo Pro 5G Processor
भाइयों इस Series की Powerful Gaming का राज है इसका खतरनाक गेमिंग प्रोसेसर है इसमे आपको Snapdragon 8s Gen4 Processor देखने को मिलेगा जो की Bgmi और Free Fire जैसे गेम आराम से Hight Setting पर चलता है
120FPS gaming Support
इस फोन मे आपको Lag free बिना Frame Drop हुवे 120fps की गेमिंग देखने को मिलेगी जो की गेमर्स के लिए एक दम मस्त है
दमदार स्मूद डिस्प्ले
Oppo K13 Turbo Pro 5G मे आपको 6.7 inch का 1.5k Ultra Hd Resolution वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 120hz Refresh Rate के साथ आता है जो की बहुत Smooth चलती है यह फोन In Display Fingerprint के साथ आता है
बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
Gaming को ध्यान मे रखते हुवे कंपनी ने इस फोन मे 7000 mah की बैटरी दी है जो की लंबे समय तक गेमिंग का मझा दे सकती है जिसको चार्ज करने के लिए 80w का Supervooc चार्जर साथ मे आता है जो की इस फोन को बहुत तेजी से चार्ज करता है
Killer Cooling सिस्टम
सबसे खतरनाक जो इस फोन को और भी खास बनाता है इस फोन मे आपको दमदार Cooling System देखने को मिलेगा जो की गमर्स को एक Next Level की गेमिंग करने मे सहायता करेगा
खास फीचर्स जो इस फोन को Gaming Phone बनाते है
- Active Cooling Fan- गेमिंग मे फोन गरम नहीं होगा जिससे गेम याचा चलेगा
- Snapdragon 8s Gen 4- जो की एक गेमिंग प्रोसेसर है
- 7000mah/80W- लॉंग टाइम गेमिंग के लिए फास्ट चार्ज भी हो जाता है
- IPX9 Rated Water Proof- जिससे इस फोन को पानी से भी कोई खतरा नहीं है
- 120hz Display- जिससे गेम खेलने मे और भी मझा आएगा
लॉन्च और उपलब्धता
Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन 11 अगस्त को 12 बजे launch होगा इस फोन को आप Online, Flipkart, Amazon और Oppo Store से आराम से खरीद सकते है
क्या यह फोन आपको खरीदना चाहिए
देखिए अगर आप सही मे गेमिंग करते है और एक दमदार Gaming Phone खरीदने का सोच रहे है तो मेरे हिशाब से Oppo K13 Turbo Pro 5G आपके लिए Perfect है क्योंकि इस फोन मे वो सब Features है जो एक गेमिंग फोन मे होने चाहिए
एक नजर यहाँ भी:-
₹10,000 में लॉन्च हुआ Realme Narzo 80 Lite 5G – 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ बेस्ट Budget फोन!
Vivo X200 FE लॉन्च: 50MP सेल्फी Sony कैमरा, 6300mAh बैटरी और धमाकेदार डिजाइन से मचाई तबाही!