Poco हमेशा से ही गेमिंग फ़ोन बनाने के लिए जाना जाता है जो फ्लैगशिप फीचर्स और गेमिंग प्रोसेसर के साथ बनाते है Poco F7 भी इसी सोच का नतीजा है। यह एक ऐसा डिवाइस है जो परफॉर्मेंस, डिज़ाइन और कीमत के मामले में बेहतरीन संतुलन बनाता है। इस फोन की एक खास बात ये होने वाली है की ये फोन खासकर Gamers के लिए डिजाइन किया गया है।
तो एक नजर Poco F7 पर भी मारते है और जानते है इसमे गमर्स के लिए क्या खास है और कितनी कीमत मे मिलता है
Read More:- Motorola G86 Power लॉन्च: 6720mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले वाला धाकड़ स्मार्टफोन
Poco F7 का गेमिंग डिजाइन
जैसा की मैंने आपको बताया है की ये फोन खासकर गेमिंग के लिए बनाया है तो इसी वजह से कंपनी ने इसे डिजाइन भी गेमिंग के तरह ही किया है इसमे आपको बैक पैनल सिल्वर इडिशन और मेटल बॉडी देखने को मिलेगा। जो की इसे और फोनों से अलग बनाता है
इसमे आपको कुछ Logo जैसे Snapdragon, और भी गेमिंग वाला डिजाइन बनाते है इस फोन के वजन 222 g है इस फोन को हाथ मे पकड़ने पर प्रीमियम फ़ील होता है इतना ही नहीं यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है यानि पानी और धूल से इस फोन को कुछ नहीं होने वाला।
डिस्प्ले ऐसी आपको चाहिए जैसी
Poco F7 मे आपको 6.83-inch OLED 1.5K Resolution वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है यानि इस फोन मे गेम खेलों या स्कोरोलिंग करो सब कुछ मक्खन की तरह स्मूद चलने वाला है इतना ही नहीं ये डिस्प्ले 3200nits peak brightness के साथ आती है मतलब की इस फोन को धूप मे भी चलाओ तो कोई परेशानी नई होगी सब कुछ साफ साफ दिखेगा डिस्प्ले मे, इस सेगमेंट मे आने वाली यह एक खास डिस्प्ले है
प्रोसेसर ऐसा जो गेमिंग कराए बिना रुके
इस फोन को गेमिंग फोन बनाने मे खास योगदान है इस फोन के प्रोसेसर का इसमे आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 गेमिंग प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो इसे नॉनस्टॉप गेमिंग चलाने मे सक्षम बनाता है ये फोन pubg जैसे गेम को 120 Fps पर चलाता है वो भी बिना रुके। इस सेगमेंट का सबसे powerful प्रोसेसर इस फोन के अंदर आता है
शानदार कैमरा जो यादें रखे हमेशा ताजी
Poco F7 मे आपको Rear मे 50MP Sony IMX882 OIS और 8MP ultrawide lens देखने को मिलेंगे साथ मे Front मे 20MP का शानदार कैमरा मिलेगा जो की यह फोन Low Light मे भी क्लीयर फोटो क्लिक करने के साथ साथ 4K Video Recording Support करता है
बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर
इस फोन मे आपको 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलती है फोन के डाउन होने पर कोई tention नहीं लेने का क्योंकि इसके साथ 90W HyperCharge मिलेगा जो इसे कुछ ही मिनटों मे बड़िया चार्ज कर देता है
कितनी कीमत मे क्या मिलेगा
यह फोन 12GB RAM और 256GB or 512GB internal storage के साथ आता है जिसकी कीमत 256GB–31,999 और 512GB–33,999 है
Also Read —
One Plus Nord 5 बना गेमर्स की पहली पसंद – 144FPS Gaming, 6800mAh बैटरी और 50MP कैमरा
Infinix Note 50s 5G लॉन्च: 90 FPS गेमिंग, IP64 रेटिंग और 5500mAh बैटरी के साथ,