River Indie: अगर आप भी ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है जिसमे पावर हो ज्यादा, फीचर्स हो शानदार और कीमत हो कम साथ मे Looing हो Stylish तो River Indie आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इसमे दिए गए शानदार फीचर्स आपकी राइड मे चार चाँद लगा सकते है कंपनी ने इस स्कूटर मे 55 लीटर का बूट स्पेस, और 3 राइडिंग मोड जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए है जो की आपकी Daily Life को आसान करते है
River Indie डिजाइन और Colour
River Indie के डिजाइन की बात करे तो ये इसे इस तरह से डिजाइन किया है की ये कैसे भी और कही भी गिर जाए तो इसे कुछ नहीं होगा क्योंकि इसके चारों और बड़िया सुरक्षा एलिमेंट्स दे रखे है जिनसे ये देखने मे भी जबरदस्त लगती है इतना ही नहीं इसके फ्रन्ट मे आपको 2 Robot जैसी लाइट देखने को मिलेगी जो इसे कूल बनाती है
अगर बात करे इस स्कूटर के रंगों की तो इसमे आपको 5 मस्त कलर देखने को मिलेंगे जो की एक दम Cool दिखते है।
- Storm Grey
- Winter White
- Spring Yellow
- Monsoon Blue
- Summer Red
Rede More:- Bajaj Chetak 3503: पुरानी यादें और नया इलेक्ट्रिक अवतार | जानें फीचर्स और कीमत
हाई पावर मोटर और शानदार परफॉरमेंस
River Indie मे कंपनी ने 67 kw की मोटर दे रखी हा जो की 9 bhp की पावर 26 Nm का टॉर्क बनाकर देती है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 km प्रति घंटा है इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिशाब से देखे तो बहुत फास्ट है और यह स्कूटर 0 से 40 km/h की स्पीड सिर्फ 3.7 सेकेंड मे पकड़ लेती है जो की बहुत फास्ट है इसकी बड़ी मोटर और बड़ी बैटरी की वजह से ये बड़िया परफॉरमेंस निकाल कर देती है
बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग
River Indie की बैटरी की बात करे तो इसमे कंपनी ने 4 Kwh की बड़ी बैटरी दे रखी है जो एक बार चार्ज करने पर 161 km की रेंज देती है जो की बहुत बड़िया परफॉरमेंस निकाल कर देती है इतना ही नहीं इसके साथ कंपनी फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे 0 से 80% 5 घंटे मे चार्ज कर देता है
Riding Modes और Break
इस स्कूटर को कंपनी ने 3 राइडिंग मोड के साथ लॉन्च किया है
- Eco Mode मे ये बाइक लम्बे समय तक चल सकती है नॉर्मल चलाने पर हाई रेंज निकाल कर देती है
- Rush Mode मे ये स्कूटर हाई परफॉरमेंस देती है बैटरी भी ज्यादा लगती है इसमे ये टॉप स्पीड तक भागती है
- Ride Mode मे ये बाइक इन दोनों को balance रखते हुवे काम करती है चलेगी भी बड़िया और बैटरी भी काम खर्च होगी
River Indie मे आपको Disc ब्रेक Combined Braking System देखने को मिलेगा जो की बहुत बड़िया काम करता है अचानक से ब्रेक मरने पर आपको गिरने से भी बचाता है
River Indie के खास फीचर्स
इसमे आपको बहुत से खास फीचर्स देखने को मिलेने जैसे
- IP67 Rating इसकी वजह से इस बाइक को धूल या पानी मे चलाने मे कोई दिक्कत नहीं होगी
- इसमे आपको Telescopic Front Suspension देखने को मिल जाएंगे
- कंपनी ने इसमे 14ʺ Alloy Wheels दिए है जो की देखने मे Stylish लूकिंग देते है
- 168 mm Ground Clearance
- 20ʺ Wide Ultra-Flat Floorbed
- इसमे आपको 43 लीटर की सीट के नीचे खाली स्पेस देखने को मिलेगी जिसमे आप कुछ भी समान रख सकते है
- साथ ही आपको 12 Litres Lockable Glove Box देखने को मिलेगा जो USB Charger फीचर्स के साथ आता है
- Led Headlight, Led taillight और boot light
- 6 इंच की Led Display देखने को मिलेगी
इसमे आपको सभी बड़िया और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो की इसे Next Level बनाते है
River Indie कीमत और Warranty
River Indie की Ex-showroom कीमत 1,44,259 है River इस स्कूटर की 5 साल की मोटर और बैटरी की Warranty देती है
Also Read:-
1 लाख से कम में 34L स्टोरेज! Ather Rizta क्यों बन रहा है फैमिली की पहली पसंद?
Honda CB125 Hornet: धांसू लुक, जबरदस्त फीचर्स, जानें क्यों है ये युवाओं की पहली पसंद!