Samsung Galaxy A35 5G हुआ लॉन्च! 50MP OIS कैमरा और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ मचाएगा धमाल

Samsung Galaxy A35 5G: स्मार्टफोन की जानी मानी कंपनी सैमसंग ने अपना Samsung Galaxy A35 5G को इंडियन टेक मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। ये Samsung का सबसे ज्यादा बिकने वाले फोनों मे से एक है ऐसा इसलिए क्योंकि ये फोन आपको शानदार कैमरा, जबरदस्त फीचर्स और IP रेटिंग के साथ देखने को मिलेगा।

आज के इस लेख मे हम आपको बताएंगे Samsung Galaxy A35 5G के खास फीचर्स और कीमत के बारे मे।

Read More: बाजार में मचा हंगामा! Vivo V50e 5G आ गया है तगड़े कैमरे और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत

गजब का डिजाइन

इस फोन के डिजाइन की बात करे तो इसमे आपको पीछे की साइड  Elegant Glass Back देखने को मिलेगा। जो इसे एक प्रीमियम वाली लुक देता है, इतना ही नहीं इसमे आपको Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा भी देखने को मिलेगी जो इसे टूटने-फूटने से बचाती है।

शानदार कलर डिस्प्ले

Samsung Galaxy A35 5G मे कंपनी ने 6.6-inch FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी है जिसमे आपको विडिओ देखने या गेम खेलने मे पूरा मझा आने वाला है इतना ही नहीं ये इसमे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा, यानि गेम खेलों सोशल मीडिया स्क्रॉल करो कुछ भी करो सब एक दम स्मूद चलने वाला है।

तेज पावर वाला प्रोसेसर

इस फोन को चलाता है, Samsung’s Exynos 1380 प्रोसेसर जिससे आप रोजमर्रा के काम आराम से करने के साथ साथ एक अच्छी गेमिंग भी कर सकते हो, यानि कुल मिलाकर ये फोन एक बड़िया लेग फ्री परफॉरमेंस निकाल कर देता है।

इतना ही नहीं ये फोन 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। जिससे आप सभी काम बिना रुके बिना किसी परेशानी के आराम से कर सकते हो।

Software और सुरक्षा मे कुछ खास

Samsung ने इस फोन मे Android 14 के साथ One UI 6.1 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो की क्लीन और दिखने मे शानदार Experience देता है, और इस फोन की खास बात ये है की कंपनी इसमे 4 साल का Os Update और 5 साल का Security Updates देती है। जो की आपको इस सेगमेंट के किसी और फोन मे देखने को नहीं मिलेगा।

कैमरा ऐसा आपको चाहिए जैसा

कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमे आपको 50MP OIS Main कैमरा, 8MP ultra-wide और 5MP macro lens देखने को मिलेने, इतना ही नहीं इसमे फ्रन्ट मे आपको 13MP का कैमरा देखने को मिलेगा जो की दिन हो या रात फोटो एक दम साफ क्लिक करता है। साथ ही ये फोन 4K विडिओ रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

बड़ी बैटरी जिसे एक बार चार्ज करो फिर छुट्टी

Samsung Galaxy A35 5G बैटरी की बात करे तो Samsung ने इसमे 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो की एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चल जाती है। इतना ही नहीं ये फोन 25W का चार्जर सपोर्ट करती है। जो की आपको अलग से लेना पड़ेगा कंपनी इस के साथ नहीं देती

कीमत भी किफायदी

कीमत की बात करे तो कंपनी ने Samsung Galaxy A35 5G का 8GB/128GB वाला Variants ₹20,999 का और 256GB को 23,999 का लॉन्च किया है। जो की इस फोन के फीचर्स के हिशाब से देखे तो किफायदी कीमत है।

Read More: सिर्फ ₹6,999! Tecno Spark Go 2 आया 120Hz डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment