Samsung कंपनी ने हाल ही मे अपनी F Series से आने वाला Samsung Galaxy F36 5G स्मार्टफोन को भारतीय टेक्नोलॉजी मार्केट मे उतार दिया है अपनी रेंज के सभी स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए कंपनी ने इस फोन मे दमदार फीचर्स के साथ साथ इस फोन की बैक को Leather से डिजाइन किया है जो की इस फोन की Look को और भी शानदार बनाता है Samsung Galaxy F36 5g की सेल लाइव हो चुकी है इस फोन को आप बम्पर Offers के साथ Amazon, Flipkart और Samsung store से भी खरीद सकते है तो चलिए जानते है इसके Amazing Features
Samsung Galaxy F36 5G के शानदार फीचर्स और बेस्ट डिजाइन
प्रोसेसर और अमैज़िंग परफॉर्मेंस
कंपनी ने Samsung Galaxy F36 5g की परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए इस फोन मे Samsung Exynos 1380 को इस्तेमाल किया है जिससे यह नॉर्मल यूज के सभी टास्क आसानी से पूरे कर देता है और इसके साथ साथ कंपनी ने इस फोन मे 6-8gb Ram भी दी है जो इस फोन को और भी बेहतर बनाती है
यह भी पढ़े :- Snapdragon 8s Gen 4 और 7000mAh बैटरी के साथ आया OPPO K13 Turbo Pro 5G – गेमर्स के लिए खतरनाक
बेहतरीन डिस्प्ले और शानदार बैक डिजाइन
इस फोन मे आपको 6.7inch का Full Hd+ Super Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 120Hz के Refresh Rate के साथ आता है जिससे यह फोन और भी फास्ट चलता है साथ मे Corning Gorilla Glass Victus+ का सपोर्ट देखने को मिलता है जो इस फोन को Scratch से और टूटने फूटने से भी बचाता है
अगर बात करे इसकी बैक डिजाइन की तो इस फोन की बैक को कंपनी ने Leather से डिजाइन किया है जो की इसकी लुक मे चार चाँद लगाता है
शानदार कैमरा
इस फोन के कैमरा की बात करे तो इसके Rear मे आपको 3 कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे
- Main Camera-Ois 50mp
- Ultra-Wide 8mp
- Macro-2mp
अगर Front की बात करे तो इस फोन मे आपको 13Mp का Front कैमरा देखने को मिलेगा जो की एक नॉर्मल यूज के लिए एक दम परफेक्ट है
साथ ही मे यह फोन 4K 30Fps Video Recording Support करता है
बैटरी और चार्जिंग
Samsung Galaxy F36 5g मे आपको 5000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो नॉर्मल इस्तेमाल करने मे एक दिन आराम से निकाल देगी साथ मे 25W का चार्जर भी मिलेगा जो इस फोन को कुछ मिनटों मे काफी चार्ज कर देता है
AI फीचर्स और स्मार्ट टूल्स
Samsung Galaxy F36 5g मे आपको कुछ Ai के शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपके काम को आसान करने मे बहुत मदद करेंगे
- Circle to Search
- Gemini Live
- Object Eraser
- Image Clipper
- AI Edit Suggestions
सबसे खास बात
इस फोन की सबसे खास बात यह है की यह फोन 6 Year OS Update के साथ 6 Year Security Update के साथ आता है जिससे आप इसका लॉंग टाइम के लिए टेन्सन फ्री आनंद ले सकते हो
Samsung Galaxy F36 5G की कीमत और सेगमेंट
कंपनी ने Samsung Galaxy F36 5G को 2 सेगमेंट मे लॉन्च किया है
- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹17,499
- 8GB RAM + 128/256GB स्टोरेज – ₹18,999
Offers
अगर आप इस फोन को Flipkart से खरीदते है तो आपको Axis Bank के Credit Card से खरीदने पर 4000 तक का Cashback मिल सकता है साथ मे आप इस फोन को Emi पर भी खरीद सकते है बिना किसी Down Payments के
क्या यह फोन खरीदने लायक है
देखिए सच बात तो ये है अगर आप एक दमदार बैटरी के साथ शानदार कैमरा और बेस्ट बड़ी डिस्प्ले वाला फोन देख रहे है तो Samsung Galaxy F36 5G आपके लिए एक बेस्ट Option है क्योंकि इसमे आपको शानदार फीचर्स के साथ साथ AI फीचर्स भी देखने को मिलता है जो इसे नेक्ट लेवल बनाता है ऑफर लगाकर ये फोन आपको और भी सस्ता पड़ जाएगा
Also Read
Realme 15 Pro 5G – 50MP Camera, 144Hz Display और 7000mAh Battery के साथ लॉन्च
Lava ने लॉन्च किया अपना Amoled Display,50MP Sony कैमरा वाला Smartphone जानिए शानदार फीचर्स और कीमत