सिर्फ 16,000 मे दुनिया का सबसे पतला 5G फोन! Tecno Pova Slim 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

आजकल स्मार्टफोन कंपनियां डिज़ाइन और परफॉर्मेंस दोनों को लेकर कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसी बीच Tecno ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह फोन भारत में 4 सितंबर 2025 को लॉन्च होगा और खास बात यह है कि कंपनी इसे “दुनिया का सबसे पतला 5G फोन” बता रही है।

तो भाइयों आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Tecno Pova Slim 5G का इतना पतला होने का राज, साथ ही बात करेंगे इसके लॉन्च होने से पहले ही लीक होये इसके शानदार फीचर्स के बारे मे।

Read More: Motorola G96 5G: दमदार फीचर्स और किफायती कीमत में लॉन्च

दुनिया का सबसे पतले फोन का डिजाइन

Tecno Pova Slim 5G की सबसे बड़ी खासियत इसका 5.95mm अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है। इतनी पतली बॉडी के बावजूद कंपनी ने इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले और पीछे Dynamic Mood Light भी दिया है, जो नोटिफिकेशन या कॉल आने पर अलग-अलग रंगों में ग्लो करता है। फोन हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम और यूनिक फील देगा। बस सबसे बड़ी बात ये है की ये फोन दुनिया का सबसे हल्का फोन माना जा रहा है।

Tecno Slimmest Design

शानदार रंगों वाली डिस्प्ले

लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फोन मे कंपनी ने 6.78 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो की 1.5K Resolution, और 4500 nits Peak Brightness के साथ आता है, विडिओ देखने मे भी पूरा मझा आएगा। साथ ही फोन को धूप मे चलाने मे भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

इतना ही नहीं साथ मे आता है, 144Hz का रिफ्रेश रेट जिसकी वजह से आप किसी भी गेम Pubg जैसे गेम को स्मूथली खेल पाओगे, और आनंद उठा पाओगे।

कैमरा और AI फीचर्स

Tecno Pova Slim 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट मे 13MP का कैमरा भी मौजूद होगा। इसके अलावा AI इमेजिंग फीचर्स और मूड लाइटिंग कैमरा सेटअप इस फोन को और भी खास बनाते है।

अब बात करते है, कुछ खास फोन में Tecno का खुद का Ella AI Assistant दिया जाएगा, जो हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करेगा। साथ ही इसमें Google जैसी Circle to Search और AI Writing Assistant जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी मौजूद होंगी।

जबरदस्त परफॉरमेंस

लीक हुई खबरों के अनुसार इसमे आपको MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह प्रोसेसर सच मे बड़िया परफॉरमेंस निकाल कर देता है।

खास बात यह है कि इसमें 5G++ Carrier Aggregation, VoWiFi Dual Pass और No-Network Communication जैसे एडवांस नेटवर्क फीचर्स दिए जाएंगे। यानी लो नेटवर्क एरिया में भी कॉल और मैसेज आसानी से हो सकेंगे।

बड़ी बैटरी भी मिल सकती है

Tecno Pova Slim 5G मे आपको 5,160mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो की इसे एक बार चार्ज होने पर पूरा दिन आराम से चला देती है। इतना ही नहीं फोन डाउन हो जाए तो इसके साथ आता है 45W का फास्ट चार्जर जो इसे कुछ ही समय मे बड़िया चार्ज कर देता है यानि चार्ज करने की टेंसन भी खतम।

किफायदी कीमत और लॉन्च तारीख

Tecno Pova Slim 5G भारत में 4 सितंबर 2025 को लॉन्च होगा। उम्मीद है कि इसकी कीमत ₹16,000 से ₹20,000 के बीच हो सकती है, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट में काफी मजबूत विकल्प साबित होगा।

Also Read:

Redmi Note 14 SE 5G: बजट में स्टाइल और पावर का नया धमाका

₹10,000 में लॉन्च हुआ Realme Narzo 80 Lite 5G – 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ बेस्ट Budget फोन!

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment