Tecno Spark Go 5G लॉन्च: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स सिर्फ ₹9,999 में

Tecno भी एक के बाद एक काम कीमत मे तगड़े फोन निकाल रहा है ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि Tecno ने अपना फीचर्स से भरपूर सबसे किफायदी Tecno Spark Go 5G को भारतीय बाजार मे उतार दिया है इस फोन मे आपको 50 mp कैमरा साथ मे 6000 mah बैटरी जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन देखने मे भी बहुत पतला है जो की हाथ मे पकड़ कर प्रीमियम फोन की फ़ील देता है

तो चलिए जानते है Tecno Spark Go 5G के तगड़े फीचर्स और इसकी कीमत

Tecno Spark Go 5G के कुछ खास फीचर्स

इतनी कम कीमत मे इस फोन मे आपको कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे

Techno Spark 2 Go 5g ip64

इस फोन मे आपको IP64 फीचर्स देखने को मिलेगा जिसकी वजह से इस फोन को पानी के छींटे और धूल से कुछ नहीं होगा साथ मे आपको इसकी Punch-hole Camera के साथ Dynamic Port फीचर्स देखने को मिलेगा जो IPhone के Dynamic आइलेंड की तरह काम करता है इतना ही नहीं इसमे आपको Ella AI voice assistant, Google’s Circle to Search, 4×4 MIMO technology जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है

Rede More:- ₹10,000 में लॉन्च हुआ Realme Narzo 80 Lite 5G – 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ बेस्ट Budget फोन!

डिजाइन और कलर

इस फोन के डिजाइन की बात करे तो ये फोन आपको पीछे से Google Pixel के डिजाइन की तरह देखने को मिलेगा इस फोन की 7.99mm Thickness, और इसका वजन 194g है जो की देखने मे आपको बहुत पतला और हल्का होने के साथ साथ एक प्रीमियम लुक भी देता है

Tecno Spark Go 5G को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन Black, Sky Blue, Turquoise Green के साथ लॉन्च किया है जो की देखने मे कूल लगते है

Tecno Spark Go 5G की शानदार डिस्प्ले

अगर बात करे Tecno Spark Go 5G की डिस्प्ले की तो कंपनी ने इस फोन मे 6.7 इंच की Hd+ डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो फास्ट के साथ साथ स्मूद भी चलती है ये सेगमेंट की बड़ी डिस्प्ले वाला फोन है

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

Techno Spark 2 Go

Tecno Spark Go 5G Processor की बात करे तो इस फोन मे आपको MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट देखने को मिलेगा जो इसे एक शानदार के साथ साथ जानदार भी बनाता है Techno का कहना है की इस प्रोसेसर की वजह से फोन ये फोन 4 साल तक Lag Free चल सकता है बिना रुके बिना चिपके,

कैमरा ऐसा जो यादें रखे ताज़ा

Tecno Spark Go 5G के कैमरा की बात करे तो इस फोन मे कंपनी ने 50MP Ai primary और 5 mp का फ्रन्ट कैमरा दिया है जो की सच बताऊ तो एक ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर देता है ये फोन 2k 30 fps video Recoding कर सकता है

Tecno Spark Go 5G बैटरी और चार्जर

Tecno ने इस फोन के अंदर 6000 mah की बड़ी बैटरी दी है जिसे एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन की छुट्टी बार बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा इतना ही नहीं कंपनी इस फोन के साथ 18w का फास्ट चार्जर भी देती है जो इस फोन को अच्छे से चार्ज कर देता है

Tecno Spark Go 5G की कीमत

अगर आप भी कोई किफायदी और काम कीमत वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Tecno Spark Go 5G आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस फोन मे आपको वो सब देखने को मिलेगा जो लगभग 12 हजार वाले फोन मे मिलेगा

आखिर बात करे इस फोन की कीमत की तो ये फोन आपको 4 gb ram 128 gb की स्टोरेज के साथ 9,999 की कीमत मे देखने को मिलेगा जो की एक शानदार खरीदने का मोका है

Also Rede:-

Redmi 15 5G: 144Hz डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा है, 

POCO M7 Plus 5G: 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला सस्ता फोन लॉन्च, 

Lava ने लॉन्च किया अपना Amoled Display,50MP Sony कैमरा वाला Smartphone

नमस्कार दोस्तों, मैं अजय धनवाल अपना डिजिटल करियर की शुरुआत मैंने 2021 में की और आज TimesNewss.com पर मेरा काम टेक्नॉलजी, जनरल नॉलेज और ऑटोमोबाइल से सबंधित जानकारी को आपके साथ साझा करना।

Leave a Comment