Top Gaming Phone Under 15,000: अगर आप भी गेमिंग के दीवाने हो और चाहते हो कि फोन पॉकेट पर भारी भी न पड़े, यानि किफायदी भी हो और गेमिंग मे भी जबरदस्त हो, तो अब टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं! मार्केट में आजकल ऐसे-ऐसे स्मार्टफ़ोन आ गए हैं जो ₹15,000 से भी कम में मिल रहे हैं जो खासतोर पर गेमिंग के लिए बनाए गए है। मतलब, अब तुम बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए भी BGMI, COD Mobile या Free Fire जैसे गेम्स का पूरा मज़ा ले सकते हो।
Read More: ₹10,000 में लॉन्च हुआ Realme Narzo 80 Lite 5G – 6000mAh बैटरी
क्यों हैं ये सस्ते गेमिंग फ़ोन इतने खास?
आजकल कंपनियाँ सस्ते दाम में भी दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और बड़ी बैटरी ऑफर कर रही हैं। पहले जहाँ 20-25 हज़ार का फोन आता था, स्मूद गेमिंग के लिए, अब वही मज़ा आपको 15 हज़ार से कम में मिल रहा है।
हमने आपके लिए कुछ 15,000 की कीमत मे गजब के स्मार्टफोन सिलेक्ट किए है, जिनमे आपको तगड़े प्रोसेसर, और बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्ज भी देखने को मिलेंगे, यानि आपको गेमिंग मे मझा दिल देंगे ये स्मार्टफोन।
चलो, देखते हैं कौन-कौन हैं इस रेस में आगे:
Poco M7 Pro 5G – हर फ्रेम पर स्मूद गेमिंग
पोको का नाम तो परफॉरमेंस के लिए फेमस है ही, और Poco M7 Pro 5G ने इस बात को फिर से साबित कर दिया है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट और 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है। सोचो, गेमिंग कितनी स्मूद होगी! लंबी गेमिंग के लिए इसमें 5110mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग है। चाहे तुम घंटों BGMI खेलो, ये फ़ोन कहीं अटकेगा नहीं।
iQOO Z9x – गेमर्स का नया फेवरेट
iQOO वैसे भी गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है और iQOO Z9x भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ इसमें 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। लंबी बैटरी लाइफ और कूलिंग सिस्टम इसे लॉन्ग गेमिंग सेशन के लिए परफेक्ट बना देते हैं।
Realme Narzo 70 Turbo 5G – जिसमे मिलेंगे तगड़े FPS
गेमर्स के लिए रियलमी ने Narzo 70 Turbo 5G उतारा है जिसमें Dimensity 7300 चिप दिया गया है। इसकी सबसे खास बात ये है कि BGMI जैसे गेम्स इसमें 90 FPS तक चलते हैं, वो भी बिना बैटरी ज़्यादा खर्च किए! कंपनी का दावा है कि 30 मिनट गेमिंग में बैटरी सिर्फ 5% गिरती है। है न कमाल की बात? भाई सच मे मझा आ जाएगा लंबे समय तक गेमिंग करने मैं।
Vivo T3x – ब्राइट डिस्प्ले का मज़ा
अगर तुम उन लोगों में से हो जो बाहर धूप में भी गेम खेलना पसंद करते हैं, तो Vivo T3x तुम्हारे लिए ही बना है। इसमें 6.72-इंच का डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। गेमिंग के दौरान विज़िबिलिटी एकदम क्लियर रहती है, और Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट भी तगड़ी परफॉरमेंस देता है। यानि गेमिंग कहीं भी और कैसे भी करो एक दम मस्त चलने वाला है।
Infinix Note 40X 5G – बड़ा डिस्प्ले, गजब की गेमिंग
अगर आप भी बड़ी स्क्रीन पर गेम खेलना पसंद है, तो Infinix Note 40X 5G आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसमें 6.78-इंच का FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh बैटरी दी गई है। MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग, दोनों के लिए मज़बूत बनाता है।
सौ बात की एक बात
- अगर आप लंबा बैटरी बैकअप चाहते हैं तो iQOO Z9x आपके लिए बेस्ट रहेगा।
- अगर ब्राइट और कलरफुल डिस्प्ले चाहिए तो Vivo T3x चुनें।
- अगर FPS और गेमिंग परफॉर्मेंस आपकी प्राथमिकता है तो Realme Narzo 70 Turbo 5G सबसे सही रहेगा।
- वहीं Poco M7 Pro और Infinix Note 40X बैलेंस्ड ऑप्शन हैं जो हर तरह से अच्छा एक्सपीरियंस देंगे।
सीधी बात नो बकवास
₹15,000 के बजट में अब गेमिंग फ़ोन चुनना बिल्कुल मुश्किल नहीं रहा। ये पाँचों स्मार्टफोन अपने-अपने सेगमेंट में एकदम बेस्ट हैं। अब बस तुम्हें सोचना है कि तुम्हारी ज़रूरत क्या है – लंबी बैटरी, शानदार डिस्प्ले या एकदम धांसू FPS गेमिंग!
यह भी पढ़े:
Infinix Hot 60i 5G: कम कीमत में धांसू फीचर्स! 120Hz डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च
Lava ने लॉन्च किया अपना Amoled Display,50MP Sony कैमरा वाला Smartphone