ब्रिटिश की जानी मानी मोटरसाइकिल कंपनी Triumph अपने आप मे एक ब्रांड है इंडियन मार्केट मे नाम बनाने के लिए इस कंपनी ने अपने दमदार मोडेल Triumph Thruxton 400 को भारत मे लॉन्च कर दिया है Triumph Thruxton 400 पूरी तरह से लोडेड बाइक है जो की आपको एक झलक मे पसंद आने वाली है क्योंकि इस मोटरसाइकिल के शानदार डिजाइन साथ साथ कंपनी ने इसका 398cc का इंजन भी काफी Powerful बनाया है और इसके Colour तो इतने शानदार है आपको देखते ही लेने का मन करेगा
तो चलिए देखते है इस मोटरसाइकिल की खासियत जो इसे और गाड़ी से अलग बनती है
अगर बात करे Triumph Thruxton 400 के Design और Look
Triumph Thruxton 400 के डिजाइन की बात करे तो इसका Triumph Scrambler 400 X के ऊपर रखकर इसका डिजाइन Modified किया गया है इसी डिजाइन की वजह से यह अन्य गाड़ियों से अलग दिखती है
इसकी Look पर नजर डाले तो यह आपको देखने मे ऐसी लगेगी जैसी पुरानी बाइक को नई बाइक के साथ मिलाकर बनाया है इसलिए इसका Look अन्य Bikes से Unique दिखता है जो की काफी कूल है
Rede More:- Yamaha MT-03 2025 लॉन्च – इतना अग्रेसिव लुक और पावर कि लोग बोले ‘क्या मशीन है ये! वो भी शानदार Colours मे।
Triumph Thruxton 400 Colour Option
Company ने इस मोटरसाइकिल को 4 शानदार रंगों मे मार्केट मे उतारा है
- Lava red gloss/Aluminium silver
- Phantom black/Aluminium silver
- Metallic racing yellow/Aluminium silver
- Pearl metallic white/Storm grey
Thruxton 400 का जानदार इंजन और परफॉर्मेंस
Thruxton 400 में भी वही 398cc का लिक्विड-कूल्ड TR-सीरीज़ इंजन दिया गया है जो अन्य कंपनी अपनी 400 सीसी के मोटरसाइकिल मे देती है पर इस गाड़ी की खास बात यह है की इसे थोड़ा और फाइन-ट्यून किया गया जिससे ये अन्य 400 cc की गाड़ी से जायद पावर बनती है यह गाड़ी
6 Speed Gear के साथ आती है।
Thruxton 400 अब 9,000rpm पर 41.5bhp की दमदार पावर और 7,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे और भी रेस्पॉन्सिव बनाता है।
Triumph Thruxton 400 की सेफ्टी और Comfort
- Dual-channel ABS:- Front Single 300mm, Back Single 230mm
- Seat height:- 795 mm
- Suspensions:- Gas monoshock RSU
- ground clearance:- 158mm
- Weight:- 183 kg
Triumph Thruxton 400 milage
6 gear के साथ आने वाली Triumph Thruxton 400 लगभग 29 km का Average निकाल कर देती है
Triumph Thruxton 400 Price in India
दिल्ली मे On Road Prize :- 3,19,209 मे देखने को मिलेगी Prize सिटी के हिशाब से बदलता रहता है कही ज्यादा है तो कुछ शहर मे काम है।
क्या आपको Triumph Thruxton 400 लेनी चाहिए
देखिए अगर आप भी Classical मोटरसाइकिल के fan है और लेना चाहते है कोई शानदार दिखने मे सबसे अलग और उसका इंजन हो दमदार तो आपके लिए Triumph Thruxton 400 बेस्ट Option साबित हो सकता है क्योंकि यह Look मे शानदार होने के साथ साथ दमदार भी है जिसे चलाने मे आपको अलग ही शकुन मिलेगा