क्या आपको वो टाइम याद है जब सड़कों पर Yezdi का राज होया करता था आज फिर से Yezdi इंडियन मार्केट मे तभाई मचाने के लिए पूरी तरह त्यार है ऐसा इसलिए Yezdi ने अपनी फुली लोडेड Yezdi Roadster को मार्केट मे उतार दिया है जो की जानदार इंजन के साथ साथ शानदार फीचर्स से भरपूर है
तो आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Yezdi Roadster के ऐसे फीचर्स जो बनाते है इसे कुछ खास और कितनी है कीमत
Rede More:- Graphite Grey मे लॉन्च की Royal Enfield ने अपनी न्यू बाइक Killer स्टाइल और दमदार फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी।
Yezdi Roadster के कुछ खास फीचर्स
इस बाइक मे आपको कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इसे सबसे अलग और अपने सेगमेंट मे खास बनाते है जैसे
- Dual Channel ABS
- Front Brake Disc 320 mm
- Rear Brake Disc 240 mm
- Tyre Type Tubeless
- Weight 194 kg
- Ground Clearance 171 mm
- Seat Height 795 mm
- Standard Warranty 4 year
स्टाइलिश डिज़ाइन और लुक
Yezdi Roadster के डिजाइन की बात करे तो इसमे देखने मे आपको गोल एलईडी हेडलाइट, Removel Rear Site और ट्विन-रॉड क्रैश गार्ड जो इसे टूटने से बचाते है ऐसी बहुत सी अन्य खूबिया इसमे आपको देखने को मिलेगी इस बाइक की सीट की Hight 795 mm है जिसे कम Hight वाले भी आराम से चला सकते है लुक की बात करे तो ये बाइक अपने नए अंदाज मे मार्केट मे आ चुकी है और ये देखने मे एक Classical लुक मे आई है जो की देखने मे बहुत शानदार लगती है साथ ही इसे और खास बनाने के लिए 6 फैक्ट्री कस्टम किट्स का ऑप्शन भी मिलता है,
Yezdi Roadster का टॉप-क्लास इंजन और परफॉरमेंस
ये गाड़ी नए अंदाज मे पड़े ही मार्केट मे आ गई हो पर इंजन आज भी जानदार ही है Yezdi Roadster के इंजन की बात करे तो इसमे आपको 334cc, single-cylinder, 4-stroke, liquid-cooled, DOHC engine देखने को मिलेगा जो की 29 Ps की पावर और 29.40 hm का टॉर्क Generate करता है इस दमदार इंजन मे आपको 6 Gearbox सीस्टम देखने को मिलेगा
परफॉरमेंस की बात करे तो इस बाइक मे 334cc का इतना बड़ा और जानदार इंजन होने की वजह से इस बाइक की परफॉरमेंस जबरदस्त देखने को मिलती है
आराम और राइडिंग
Yezdi Roadster मे आपको प्रीमियम मेट्रियल की सीट देखने को मिलेगी जिससे इस बाइक को चलाने मे कोई दिक्कत न हो और चलाते हुवे आरामदायक भी हो साथ ही इस बाइक मे आपको राइडिंग के लिए बड़े और चोड़े टायर देखने को मिलेंगे जिससे गाड़ी को चलाने मे कोई दिक्कत ना हो
Mileage और Fuel टैंक
Yezdi Roadster Mileage की बात करे तो ये बाइक 28.53 kmpl का Average देती है फ्यूल टैंक की बात करे तो इसमे आपको 12.5 Ltr का टैंक देखने को मिलेगा जो की देखने मे भी बहुत जबरदस्त लगता है
Yezdi Roadster की कीमत और कलर Variants
Yezdi Roadster प्राइस की बात करे तो इसक Ex Showroom Starting Price 2.10 लाख से लेकर 2.26 लाख तक है
- Sharkskin Blue: ₹2.10 lakh
- Smoke Grey: ₹2.13 lakh
- Bloodrush Maroon: ₹2.17 lakh
- Savage Green: ₹2.22 lakh
- Shadow Black: ₹2.26 lakh
मार्केट में टक्कर और उपलब्धता
Yezdi Roadster के से सेगमेंट की बात करे तो इस सेगमेंट मे आपको Royal Enfield Classic 350 और Honda H’ness CB350 जैसी बाइक देखने को मिलेगी पर यह बाइक इन सब को धूल चटाने वाली है ऐसा इसलिए क्योंकि इसका जो look है वो सब गाड़ियों से अलग है इसका Classical प्रीमियम डिजाइन इसे सबसे अलग बनाता है और Yezdi Roadster की सेल सुरू हो चुकी है यह आपको Yezdi Showroom पर देखने को मिल जाएगी
Rede More:- ब्रेकिंग न्यूज KTM Duke 160 लॉन्च – Killer लुक, दमदार इंजन और फीचर्स में सबको पछाड़ेगी! कीमत बस इतनी